ये हैं दुनिया के ऐसे खतरनाक रोड जहाँ हर एक सेकेण्ड में होता है मौत से सामना!
जब कभी आप सड़क पर चलते हैं तो सड़क के किनारे आपको अक्सर एक चीज लिखी हुई नजर आ जाती होगी कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी और कहीं न कहीं ये बात सही भी है सड़क पर चलते वक़्त इंसान को अपनी आँखे हमेशा खोल कर रखनी चाहिए. क्योंकि कभी भी इंसान का सामना किसी भी दुर्घटना से हो सकता है.
दुनिया भर में ऐसे ही कई सारे रास्ते हैं जहाँ गाड़ी चलाते वक़्त बहुत ही सावधानी बरतनी होती है. क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका सामना किसी बड़ी दुर्घटना से हो सकता है. आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे ही रास्तों के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ बेहद ही सावधानी से चलना बहुत ही जरुरी होता है.
बयबर्ट D915: टर्की के ट्राब्जोन क्षेत्र में स्तिथ D915 दुनिया का सबसे अधिक खतरनाक रोड है. किसी नौ सीखिए के लिए तो छोड़ ही दीजिये यहाँ तक कि किसी तजुर्बे वाले ड्राईवर के लिए भी इस रोड पर चलना बहुत ही चुनौती भरा काम है. इस रास्ते पर चलते वक़्त हर किसी का दिल एक बार के लिए थम जाता है. यह सड़क ऊंची पहाड़ियों पर बनी हुई है, इसके दूसरी और लोहे की रेलिंग लगी हुई है. अगर कोई वहां रेलिंग तोड़कर दूसरी और जाती है तो वो सीधे खाई में जा कर गिरेगी.
लक्सर अल(हुर्घदा रोड): एजिप्ट का यह सड़क दो टूरिस्ट स्थल ‘लक्सर’ और ‘हुर्घदा’ को जोड़ने वाला 299 मील लंबा है. यह सड़क दुनिया की सबसे खतरनाक सडकों में से एक है. इस सड़क को पार करने में कम से कम 4 घंटे 40 मिनट का समय लगता है. इस सड़क को खतरनाक माने जाने के पीछे एक और कारण है कि यहाँ पूरी तरह डकैत और आतंकवादियों का खौफ छाया रहता है.
द डेथ रोड(बोलिविया): बोलिविया स्थित नॉर्थ युंगास रोड को डेथ रोड के नाम से भी जाना जाता है. इस सड़क की लम्बाई लगभग 69 किलोमीटर है. इस सड़क के खतरनाक होने का एक कारण यह भी है कि यह बहुत ही लंबा और बहुत ही आड़ा-तिरछा है. इस सड़क पर चलते वक़्त अगर कोई व्यक्ति जरा सी भी लापरवाही करता है तो वो सीधे मौत के मुंह में जा सकता है. आंकड़ों के मुताबिक इस सड़क पर हर साल करीब 200 से 300 लोग मौत के मुंह में चले जाते हैं.
कॉल डू चौसइ( फ्रांस ): फ़्रांस की यह सड़क समुद्र तल से 1,533 मीटर ऊँचाई पर है. यह सड़क बेहद ही सकरा है.यही कारण है कि यहाँ से एक बार में दो वाहन पास नहीं हो पाते हैं. इस सड़क पर चलने के लिए बहुत ही सावधानी बरतने की जरुरत होती है. इस सड़क पर चलते वक़्त जरा सी भी लापरवाही आपको मौत के मुंह में धकेल सकती है.
गुओलियांग टनल रोड( चीन ): चीन के हुनान क्षेत्र के ताईहांग पर्वतों के बीच यह सड़क स्थानीय लोगों के द्वारा बनवाई गई थी. यह सड़क 1200 मीटर लम्बी और 5 मीटर ऊंची है. इसकी चौड़ाई 4 मीटर है. इस सड़क को तैयार करने में लगभग 5 साल का समय लगा था. पर्वतों से घिरी होने के कारण यह पर्वत कभी भी खतरों से खाली नहीं होती है.