एक गाँव ऐसा जहाँ रहने वाला कभी गरीब नही होता ….
Posted On November 24, 2024
0
214 Views
0 उत्तराखंड मे स्थित देश के सीमान्त गाँव माणा में आने से गरीबी और आर्थिक तंगी से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाता है . कहा जाता है कि इस गाँव को भगवान शिव का आशीर्वाद मिला है इस कारण जो भी यहाँ आएगा उसकी गरीबी दूर हो जायेगी . गणेश जी के कहने पर व्यास ऋषि ने महाभारत की रचना की थी . कहा जाता है कि, महाभारत के युद्ध के पश्चात पांडव सहित द्रोपदी इसी गाँव से होकर स्वर्ग जाने वाली स्वर्ग रोहिणी सीढ़ी तक गए थे . इसके अतिरिक्त इस गाँव को श्रापमुक्त करने वाले स्थान के नाम से भी जाना जाता है .
माना जाता है, इस गाँव में आने से व्यक्ति के सभी कष्टों और पापों का नाश हो जाता है . चमोली जिले में स्थित माणा देश का सबसे अंतिम गाँव है . यही पर माना दर्रा है जिसके जरिये भारत और तिब्बत के बीच वर्षों से व्यापार होता रहा था . पवित्र बद्रीनाथ धाम से 3 किलोमीटर आगे भारत और तिब्बत सीमा पर स्थित इस गाँव का नाम भोलेनाथ के भक्त मणिभद्र देव के नाम पर पड़ा.