दलितों के लिए जन्नत हैं भारत के ये नौ राज्य ….
Posted On January 18, 2025
0
164 Views
0 यदि आप दलित हैं और उत्तर प्रदेश मे रहते हैं तो आप की जिंदगी हमेशा खतरे में है . आप पर कभी भी अत्याचार हो सकता है, आप कभी भी संकट में घिर सकते हो .लेकिन अगर आप इन नौ राज्यों में रहते हैं तो आप निश्चिंत रहें. आप कभी भी भेदभाव का शिकार नही होंगे . पूर्वोत्तर के 5 राज्यों मणिपुर ,मेघालय ,मिजोरम ,नागालैंड ,अरुणाचल प्रदेश एवं केंद्रशासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप दादर और नगर हवेली तथा लक्ष्य द्वीप भारत मे दलितों के लिए स्वर्ग के सामान है . यहाँ कभी दलितों पर कोई अत्याचार नही होता .
नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो [ NCRB ] के अनुसार वर्ष 2015 मे उत्तर प्रदेश मे अनुसूचित जाति के लोगों के खिलाफ अपराध के सबसे अधिक 8,358 मामले दर्ज किये गए . यह आंकड़ा यू.पी. मे वर्ष 2014 मे हुए ऐसे अपराधों से 3.50 प्रतिशत अधिक है , 2014 मे प्रदेश मे ऐसे 8.075 मामले दर्ज किये गये .
NCRB के आंकड़ों के मुताबिक अनूसूचित जाति के खिलाफ अपराध के राष्ट्रीय आंकड़ों मे 4.51 की गिरावट आई है . वर्ष 2014 मे देश भर मे ऐसे 47,064 मामले दर्ज किये गये थे जो वर्ष 2015 मे 45,003 हो गये . आंकड़ों के मुताबिक 2015 मे अनूसूचित जाति के खिलाफ अपराध के राजस्थान मे 6,998 , बिहार मे 6,438 और आंध्रप्रदेश मे 4,415 मामले दर्ज किये गये . उधर पूर्वोत्तर के 5 राज्यों मे मणिपुर , मेघालय ,मिजोरम ,नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश मे वर्ष 2015 मे ऐसा एक भी मामला दर्ज नही किया गया .