अमेजॉन को नंबर वन बनाने मे सहायक हींग और चूरन की गोली ….
Posted On November 23, 2024
0
176 Views
0 इंडिया के टॉप ई कॉमर्स कंपनी मे शामिल अमेजॉन के चीफ अमित अग्रवाल ने हींग और चूरन की गोली जैसे छोटे आइटम बेचने पर अपने प्रतिद्वंदी फ्लिप्कार्ट की और से तंज़ कसे जाने का जवाब दिया है . फ्लिप्कार्ट ने कहा था कि, अमेजॉन ने हाल मे समाप्त हुई फेस्टिव सीजन सेल्स मे आंकड़ों को बढ़ने के लिए इस तरह के छोटे आइटमो को भी बेचा है . इस बारे मे अमित अग्रवाल ने बताया कि लोगों ने न केवल मोबाइल फोन ,एप्लाइंसेज ,फर्नीचर और कपड़ों की खरीदारी की , बल्कि चूरन और हींग भी खरीदी.
फ्लिप्कार्ट ने शुक्रवार को दावा किया था कि, उसने फेस्टिव सीजन सेल्स मे 1.55 करोड़ यूनिट बेचकर जीत हासिल की है, जबकि अमेजॉन की बिक्री 1.5 करोड़ यूनिट की रही , फ्लिप्कार्ट का कहना था कि उसने ग्रासरी या प्राइम मेम्बरशिप ऑफर किये बिना सेल्स का यह आंकड़ा हासिल किया है . फ्लिप्कार्ट के सीईओ बिन्नी बंसल ने ईटी से कहा था कि, हमारा फोकस मोबाइल ,लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट्स और बड़े एम्प्लाइसेन्स पर था और हमारा मानना है कि इस समय कस्टमर्स यही खरीदना चाहते हैं , आप चूरन, हींग, बेसन और बोर्नवीटा पर कभी भी सेल चला सकते हैं .
दूसरी ओर अमित अग्रवाल ने कहा कि भारत ई कोमर्स के एक ऐसे दौर मे पहुँच गया है , जहाँ रोजाना इस्तेमाल की चीजों की ऑनलाइन खरीदारी एक आदत बन गई है . अग्रवाल ने बताया कि खरीदारी के व्यवहार मे यह बदलाव प्राइम सब्सक्रियेशन के लांच के 2 महीने के अन्दर बहुत अधिक बढ़ने से दिख रहा है , सेल की अवधि के दौरान प्रत्येक तीन शिपमेंट में से एक प्राइम मेंबर के लिए थी . उन्होंने कहा कि अमेजॉन ने अमेरिका मे ओपरेशन शुरू करने के बाद प्राइम को 2005 मे लांच किया था .