जानिए कितना कमाते है कारोबारी घरानों की संताने….
Posted On November 21, 2024
0
218 Views
0 देश के प्रमुख कारोबारी घरानों समूह के मुखिया लोगों के बेटे – बेटिओं के वेतन भत्तों की बात की जाए तो वे कारोबार मे कदम रखते ही करोड़ों मे खेलने लगते हैं . रिलायंस के मुकेश अम्बानी , अडानी समूह के गौतम अडानी , विप्रो के अजीम प्रेम जी समेत तमाम बड़े व्यवसायी घरानों के प्रमुखों ने अपनी संतानों को कारोबार मे प्रवर्तक ,निदेशक और अन्य निर्णायक पदों की भूमिकाये सौपी हैं , इनमे से कई कंपनियों ने उनकी बड़ी हुई जिम्मेदारियां और नये कारोबारी अवसरों मे उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए उन्हें अच्छे वेतन की पेशकश की है .
शीर्ष भारतीय कंपनियों के मुख्य अधिकारीयों के औसत 20 करोड़ रूपये के सलाना वेतन के मुकाबले नई पीढ़ी के इन युवा कारोबारियों को कंपनी से अभी फिलहाल कम सलाना पारितोषिक मिल रहा है लेकिन बावजूद इसके वो करोडो मे खेल रहे हैं.
1. गौतम अडानी के बेटे करण को अडानी पार्ट्स एवं विशेष आर्थिक क्षेत्र का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है .कंपनी के निदेशक मंडल ने 1 सितम्बर 2016 से उन्हें सलाना 1.5 करोड़ वेतन देने की पेशकश की है .कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के तौर पर गौतम अडानी को 2015- 2016 मे कुल 2.8 करोड़ रूपये का वेतन दिया गया. कंपनी के पूर्वकालिक निदेशक मलय महादेसिया का वेतन 10.7 करोड़ रूपये है .
2. रिलायंस कैपिटल के निदेशक नियुक्त किये गए अनिल अम्बानी के बेटे अनमोल को कंपनी ने 10 लाख रूपये प्रति माह वेतन देने का विचार किया है .
3. टी वी एस मोटर के प्रमुख वेणु श्रीनिवासन के बेटे सुदर्शन को पिछले वित्त वर्ष मे 9.59 करोड़ रूपये का पैकेज दिया था.
4. विप्रो के प्रमुख अजीम प्रेम जी के बेटे रिषद को पिछले साल 2.15 करोड़ रूपये का पारितोषिक मिला. ये विप्रो के मुख्य रणनीति अधिकारी एवं कार्यकारी निदेशक हैं . उनके पिता को इसी दौरान 2.17 करोड़ रूपये मिले , जबकि 1 साल पहले उन्हें 4.78 करोड़ रूपये का पैकेज मिला था .
5. वोकहार्ड मे चेयर मैन हबील खोराकीवाला के बेटे हुजैका [ कार्यकारी निदेशक ] और मुर्तजा [ प्रबंध निदेशक ] को बराबर बराबर 1.33 करोड़ रूपये का पैकेज मिला . बेटी ज़हाबिया के वेतन के बारे मे जानकारी नही है , जो समूह के अस्पतालों का काम देखती है .
6. सिप्ला मे चेयरमैन वाई के हामिद की रिश्तेदार समीना वजीरल्ली को 2015 – 2016 के लिए 2.47 करोड़ रूपये का पैकेज मिला .
7. फ्यूचर समूह के किशोर बियानी की बेटी आश्वी को पिछले वित्त वर्ष मे पूर्णकालिक निदेशक के तौर पर 69 लाख रूपये मिले .
8. सुजलोन एनर्जी के तुलसी तांती की बेटी निधि को इसी अवधि मे 25 लाख रूपये का वेतन मिला .
9. रियल्टी कंपनी DLF की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार उसके चेयरमैन के.पी.सिंह को 2015 – 2016 मे 4.37 करोड़ और उनके बेटे एवं वाइस चेयरमैन राजीव सिंह को 4.42 करोड़ रूपये का पारिश्रमिक मिला , इसी दौरान उनकी बेटी पिया सिंह को बतौर पूर्णकालिक निदेशक 29.6 लाख रूपये मिले . के.पी.सिंह की दूसरी बेटी रेणुका तलवार को इसी अवधि मे 1.96 करोड़ रूपये का वेतन मिला.