अब फेसबुक पर डाटा शेयर नही करेगा व्हाट्सएप …
Posted On December 3, 2024
0
665 Views
5 दिल्ली हाईकोर्ट ने व्हाट्सएप की जानकारी फेसबुक के साथ शेयर करने के मामले मे अहम फैसला सुनाया है , कोर्ट का कहना है कि 25 सितम्बर तक का सारा डाटा सुरक्षित है और ये फेसबुक के साथ शेयर नही किया जाएगा , इस तारीख से एप की निजता की नई नीति लागू होने वाली है
मुख्य न्यायाधीश जी ,रोहिणी और न्यायाधीश संगीता धिगडा सहगल की खंडपीठ ने कहा है कि, व्हाट्सएप अपनी पुरानी निजता नीति के तहत 25 सितम्बर 2016 तक इकठ्ठा किये गये आकड़ों को फेसबुक या किसी अन्य जुडी कम्पनियों से साझा नही रेगी .
कोर्ट ने इम्पीरियल कॉलेज लन्दन की सेकंड इयर की छात्रा करमान्या सिंह सरीन और एमिटी विश्विधालय की फाइनल इयर की छात्रा श्रेया सेठी द्वारा जनहित याचिका का निपटारा करते हुए ये निर्देश दिए हैं , जिसमे इसकी निजता की नई नीति को चुनौती दी गई थी . 15 पेज के फैसले में केंद्र और भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण [ ट्राई ] को निर्देश दिया गया है कि, व्हाट्सएप जैसे इंटरनेट मैसेंजिंग एप के संचालन को वैधानिक नियामक ढाँचे के अंतर्गत लाने की व्यवहारिकता पर गौर किया जाए .
छात्राओं की तरफ से दलीलें देने वाली वरिष्ठ अधिवक्ता प्रतिभा एम सिंह ने कहा ‘’ यह व्हाट्सएप उपयोग कर्ताओं के हितों का संरक्षण करने वाला महत्वपूर्ण फैसला है .
’’ कोर्ट ने कहा कि वह यह निर्देश इसलिए जारी कर रही है, क्योंकि व्हाट्सएप ने एप की शुरुआत के समय निजता की पूरी तरह से सुरक्षा और संरक्षण प्रदान किया था , हाई कोर्ट द्वारा व्यक्ति के निजता के अधिकार से जुड़े मुद्दे पर फैसला दिया जाना अभी बाकी है .