आखिर क्या है अश्विन की स्पिन का राज ?
Posted On January 18, 2025
0
154 Views
0 कानपुर मे भारत ने अपना 500 वां टेस्ट मैच बहुत ही शानदार अंदाज मे जीता . इसी मैच मे आर आश्विन के जरिये भारत के खाते मे एक और अहम उपलब्धि भी डाल दी . अश्विन ने अपने 37 वें टेस्ट मैच मे ही 200 विकेट भी प्राप्त कर लिए . इस तरह वो ये मुकाम पार करने वाले सबसे तेज़ भारतीय खिलाड़ी बन गये . दुनिया के स्तर पर उनसे आगे सिर्फ एक ही नाम है वो हैं, आस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर ‘’ क्लैरी ग्रिमेट ‘’का , जिन्होंने 36 मैचों में यह उपलब्धि प्राप्त की .
उनसे पहले सबसे तेजी से 200 विकेट लेने का भारतीय रिकार्ड हरभजन सिंह के नाम था , जो 46 टेस्ट खेलने के बाद यहाँ तक पहुंचे थे . अश्विन की ये उपलब्धि कई और पहलुओं से काफी अहम है . दुनिया मे अब तक जिन 19 गेंदबाजों ने 200 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं , उनमे सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट [ 51.4 ] अश्विन का ही है . दूसरे नंबर पर आस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल हैं , जिन्हें अपने हर विकेट के लिए 54 गेंदे फेकनी पड़ी थी . औसत के मामले मे भी वे बेजोड़ हैं . उनका औसत 21.03 है जो 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले तमाम भारतीय बौलरों मे सबसे अच्छा है . दूसरे नंबर पर 23.99 रन के साथ बिशन सिंह बेदी आते हैं .
सबसे बड़ी बात तो यह है कि, अश्विन टिक कर खेलने वाले बल्लेबाज भी हैं. एक ही टेस्ट मे सेंचुरी मारने के साथ ही 5 विकेट भी चटका देने वाले वे तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं .एक बॉलर के तौर पर अब वो ऐसी स्थिति में आ गये हैं कि, विरोधी टीम के बल्लेबाजों के मन मे उनके होने का खौफ दिखता है . विदेशों मे उनका प्रदर्शन अब भी उतना खतरनाक नही माना जाता . हालाकि हाल के वेस्टइंडीज दौरे मे उन्होंने कैरीबियन बल्लेबाजों को परेशान कर दिया था .