अमेरिका की अर्थव्यवस्था के पीछे किसका है बड़ा योगदान ?
Posted On November 25, 2024
0
1 Views
6 अभी हाल ही मे डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने भाषण में प्रवासियों पर प्रहार करते हुए कहा कि ‘’ जब वो सत्ता में आयेंगे तो वह अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेंगे ‘’ हो सकता है ये उनका चुनावी हथकंडा हो क्योंकि सब अच्छी तरह से जानते है कि, प्रवासियों ने अमेरिका की अर्थव्यवस्था के सुधार में भरपूर योगदान दिया है .
अमेरिकी शोध संस्था की एक ताज़ा रिपोर्ट में इस मान्यता को चुनौती दी गई है कि, दूसरे देशों से अमेरिका आने वाले प्रवासी अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर बोझ हैं . इस रिपोर्ट में कहा गया है कि , साल 2015 – 2016 मे प्रवासियों ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था मे 2,000 अरब डॉलर का योगदान दिया है और इन प्रवासियों मे भारत से आये लोगों का समूह सबसे उद्यमशील समूह है .
नेशनल एकेमेडीज ऑफ़ साइंस , इंजीनियरिंग और मेडिसिन ने आव्रजन के आर्थिक एवं वित्तीय परिणाम पर अपनी रिपोर्ट मे कहा है कि , प्रवासियों के योगदान से 2015-2016 मे अमेरिका की जीडीपी [ सकल घरेलू उत्पाद ] मे अनुमानित तौर पर करीब 2,000 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है .
इस रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि होती है कि , प्रवासियों और उनकी आगे की पीढ़ी ने अमेरिका की आर्थिक वृद्धि , देश मे नवप्रवर्तन और उद्यमों के विकास मे अहम योगदान दिया है . इसमें कहा गया है कि ‘’ भारतीय प्रवासी देश मे यहाँ के मूल निवासियों सहित किसी भी जातीय समूह मे सबसे अधिक उद्यम शील हैं ‘’
रिपोर्ट ने यह तथ्य भी उजागर किया है कि, अमेरिका मे परिवहन , आवास , मनोरंजन और सेवा सत्कार के क्षेत्र मे एक चौथाई कम्पनियां प्रवासियों की है . इसमें यह भी कहा गया है कि इमीग्रेशन से अमेरिकी समाज का बुढ़ापा कम करने में मदद मिलती है और 2020 – 2030 के दौरान अमेरिका मे श्रम शक्ति की वृद्धि पूरी तरह प्रवासियों और उनकी आगे की पीढ़ी पर निर्भर होगी .