यह सिम करेगा अनोखी पहल. भूल जायेंगे आप जियो सिम….
Posted On November 23, 2024
0
823 Views
0 भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा है कि, नई कंपनी रिलाएंस जियो इन्फोकोम से भले ही कड़ी टक्कर मिले लेकिन उनकी कंपनी का रेवेन्यू मार्किट शेयर मार्च 2018 तक बढ जायेगा . देश की सबसे बडी टेलीकोम कंपनी के चेयरमैन ने जियो के लांच के बाद अपने पहले इंटरव्यू में कहा कि इंटर कनेक्शन पॉइंट [ POI ] के मुददे पर जियो से बातचीत की जरुरत है . उन्होंने कहा कि यह मसला अगले कुछ हफ़्तों मे सुलझा लिया जाएगा , हालाकि उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि जियो के लांच मे बाधा डालने के लिए एयरटेल इंटर कनेक्शन पॉइंट के मुद्दे का इस्तेमाल नही कर रही है .
उन्होंने आगे कहा कि पहले भी कई कम्पनियों ने टेलीकोम मार्किट में कदम रखा लेकिन उनमे से किसी ने कोई शिकायत नही की . 10 सबसे अमीर भारतीयों में शामिल मित्तल ने कहा ‘’ मै आश्वस्त करना चाहता हूँ कि POI का कोई मसला नही रहेगा . यह जियो के लांच के मामले में बाधा नही बन सकता, मैंने ये बात मुकेश अम्बानी से भी कही है .’’ मित्तल ने कहा कि प्रतिस्पर्धा बढ़ने के कारण कुछ तिमाहियों में एयरटेल का ऑपरेटिंग मार्जिन घट सकता है लेकिन अंतत; यह इससे मजबूत होकर उभरेगी और अपने मौजूदा 33 प्रतिशत रेवेन्यू मार्किट शेयर को बढ़ा कर ले जायेगी .
एयरटेल अपनी बैलेंस सीट को मजबूत करने के लिए श्रीलंका , रवांडा और घाना में अपने कारोबार के कुछ हिस्सों को बेचकर पैसा जुटाने पर विचार कर सकती है . मित्तल ने कहा कि जियो के फ्री वोयेस ऑफ़र और सस्ते डेटा टैरिफ से उन्हें कोई आश्चर्य नही हुआ और अब यह इंडस्ट्री बकेट प्लान्स अपनाने पर मजबूर होगी . जिससे लोगों को केवल एक मुख्य रेट की जानकारी होगी , जिसमे इनबिल्ट डेटा और वोइस सर्विसेस होगी .