कैसे छुपाये अपना नंबर ? एक अनोखी तरकीब…
Posted On December 3, 2024
0
1 Views
2 आप चाहतें हैं कि आप किसी को फोन करें और आपका नंबर भी किसी को ना दिखाई दे तो इसके लिए आपको कुछ आसान से तरीके अपनाने होंगे और आपका नंबर छुप जायेगा . एक ऐसी ट्रिक जिसके बाद आपका नंबर प्राइवेट नंबर की पहचान के साथ दूसरे की स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा. ये ट्रिक अलग अलग फोन में अलग अलग तरीके से एक्टिवेट करने पड़ेगी .
एंड्राइड 4.0 और उसके पहले यूजर्स के लिए ……. सेटिंग पर जाए ,यहाँ जाकर [ call ] add.setting >caller id >hide to option पर क्लिक करे . ऐसा करने से आपका नंबर प्राइवेट नंबर के नाम से डिस्प्ले होगा .
अगर आपके फोन में एंड्राइड 4.1 या उसके बाद का आपरेटिंग सिस्टम है तो इसके लिए थोड़ी नई सेटिंग करनी होगी . इसके लिए पहले फोन के एप को खोलें , इसके बाद ऊपर दिए गए टी डॉट्स पर क्लिक करे, इसके बाद call>more settings >show my caller id पर जाए और अपना आप्शन सेलेक्ट करें .
आई फोन यूजर्स के लिए वो अपनी सेटिंग पर जाए, इसके बाद फोन आई कोन पर क्लिक करे .यहाँ पर एक आप्शन show my caller id दिखेगा , इस पर क्लिक करे और इस आप्शन को को ऑफ कर दे . इसके बाद आपका नंबर छुप जायेगा .