बिना कार्ड के भी निकलेगा एटीएम से पैसा….
Posted On January 18, 2025
0
185 Views
0 आजकल लोग पैसो की जगह कार्ड लेकर चलते हैं, ये सुरक्षा के लिहाज़ से अच्छा है . लेकिन अगर आप कार्ड रखना भूल जाए तो क्या हो ? घबराने की कोई बात नही है सिर्फ थोड़ी सी जानकारी के द्वारा आप बिना कार्ड के भी मशीन से पैसे निकाल सकतें हैं . कैसे ? आइये बतातें हैं ……
इस सुविधा को पाने के लिए सबसे पहले आपको बैंक में खुद को रजिस्टर कराना होगा . यह रजिस्ट्रेशन बैंक की शाखा या इंटरनेट बैंकिंग की मदद से भी हो सकेगा . वहीँ रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको बैंक कस्टमर सर्विस सेंटर पर कॉल करने का विकल्प भी मिला हुआ है . एक बार बैंक में रजिस्टर होने के बाद यूजर को 4 अंको का एक एम पिन [ मोबाइल पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर ] मिलेगा . यह नंबर एटीएम पिन की तरह होगा . इसे यूजर ट्रांजेक्शन सिक्योरिटी पिन या ऑथोरिटी कोड के रूप में भी इस्तेमाल कर सकेंगे .
रजिस्ट्रेशन के बाद आपको उस बैंक से जुडी एप्लीकेशन अपने मोबाईल पर डाउनलोड करनी पड़ेगी . यूजर्स को इसके लिए एसएमएस चैनल का ऑप्शन भी दिया गया है . इसके माध्यम से बैंक इस एप्लीकेशन का वेब लिंक आपके मोबाइल पर भेज देगा . बिना डेबिट कार्ड के एटीएम मशीन से पैसा निकालने की यह सर्विस पूरी तरह मुफ्त है . रजिस्ट्रेशन के बाद आपको ठीक एटीएम कार्ड जैसी सुविधाएं एम पिन से मिलेंगी . इसकी मदद से यूजर इंट्रा बैंक , मोबाईल टू मोबाइल , मोबाइल टू एकाउंट फंड ट्रांसफर और नेट इलेक्ट्रोनिक फंड ट्रांसफर सभी कर सकेंगे .