इस दोस्ती के क्या होंगे मायेने ?
Posted On November 25, 2024
0
449 Views
7 न्यूजवीक के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत समेत कई देशो में रियल स्टेट सेक्टर में निवेश किया है . सूत्रों की माने तो ट्रम्प ने पुणे और गुडगाँव के रियल स्टेट प्रोजेक्ट्स में निवेश किया है . अगर वह राष्ट्रपति बनते हैं तो इसका असर अमेरिका की विदेश नीति पर पड सकता है. और भारत को फायदा मिल सकता है .
न्यूजवीक के अनुसार, अगर ट्रम्प भारत के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते है तो क्या भारत सरकार यह समझेगी कि, ट्रम्प के प्रोजेक्ट्स को आसानी से हरी झंडी देनी है और पुणे में ट्रम्प टॉवर के साझीदारों के खिलाफ चल रही जांच को ख़त्म करना है. अगर ट्रम्प पकिस्तान को लेकर कडा रुख अख्तियार करते हैं तो क्या यह अमेरिका के रणनीतिक हितों के लिए होगा , जो पुणे के ट्रम्प टॉवर से होने वाले उनके लाभ को नुकसान पहुंचा सकते हैं , पुणे और गुडगाँव में रियल स्टेट प्रोजेक्ट्स के चलते ट्रम्प फैमिली से कांग्रेस और भाजपा नेताओं के करीबी रिश्ते हैं .
रिपोर्ट के अनुसार ट्रम्प ने 2011 में रोहन लाइफ्स्केप्स नामक एक भारतीय रियल स्टेट डेवलपर से समझौते पर हस्ताक्षर किया था . यह भारतीय कंपनी 65 मंजिला इमारत बनाना चाहती थी . बाद में इसी कंपनी के डायरेक्टर कल्पेश मेहता भारत में ट्रम्प के बिजनेस रिप्रेजेंटेटिव बन गए . पिछले महीने पुणे में ट्रम्प टॉवर नाम के इस प्रोजेक्ट पर विवाद खड़ा हो गया जब राज्य सरकार और स्थानीय पुलिस ने इसके लैंड रिकार्ड में खामियों की जांच शुरू कर दी . यह भी पता चला कि जिस जमीन पर इमारत बनी है उसे ट्रम्प की साझीदार भारतीय कंपनी ने कानूनी तरीके से हासिल नही किया है .