यह दीवाली होगी आपके लिए सस्ती….
Posted On January 18, 2025
0
589 Views
3 त्यौंहारो के मौसम में फ्लिप्कार्ट और अमेजोन की टक्कर में आपको फायदा हो सकता है . फ्लिप्कार्ट अपने बिग बिलियन डे इवेंट्स को 3 अक्टूबर को लांच करेगा , दूसरी ओर फ्लिप्कार्ट को चुनौती देते हुए अमेजोन 1 अक्टूबर से ही ग्रेट फेस्टिवल सेल शुरू कर सकता है . अमेजोन इंडिया इसके साथ मार्केटिंग और विज्ञापन के मामले में भी फ्लिप्कार्ट से 2 – 3 गुना ज्यादा खर्च कर सकता है .
2014 में फ्लिप्कार्ट ने 1 रूपये का ऑफ़र दिया था और हो सकता है कि इस साल इसकी वापसी हो जाए. सूत्रों ने बताया कि फ्लिप्कार्ट बिग बिलियन डे के लिए करीब 30 करोड़ रूपये खर्च कर सकता है . इसमें डिजिटल मार्केटिंग पर खर्च शामिल नही हैं .
अमेजोन इंडिया की सेल 1 से 5 अक्टूबर तक रह सकती है . कंपनी के एग्जिक्यूटिव और मीडिया प्लानिंग एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि कंपनी मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग पर 125 से 130 करोड़ रूपये खर्च कर सकती है .पिछले कुछ महीनो में अमेजोन के लिहाज़ से 2 बड़ी घटनाएं हुई हैं . फ्लिप्कार्ट ने जोबांग को खरीदा वहीँ टॉप मोबाइल फोन ब्रांड्स पर एक्स्क्लुसिविटी डील्स के मामले में वह फ्लिप्कार्ट से पीछे छूट गया . कंपनी के एक टॉप एग्जिक्युटीव ने कहा सेल के दौरान इन 2 कैटेगरीज में कोम्पिटिटिव रहना ग्रोथ के लिए जरूरी है .