गूगल की सहायता से डालें बचत की आदत….
Posted On November 24, 2024
0
416 Views
0 गूगल अब बेहतर तरीके से इन्वेस्टमेंट और ज्यादा बचत करने के तरीकों में आपकी मदद करना चाहता है . गूगल ने इसके लिए ‘’ भारत सेव्स ‘’नाम की एक वेबसाइट विकसित करने का प्लान बनाया है . इस वेबसाइट पर फाइनेंशल प्लानिंग से सम्बंधित जानकारियाँ दी जायेंगी . गूगल ‘’ भारत सेव्स ‘’ को सरकारी फाइनेंशल इनक्लूजन स्कीम जन धन योजना के हिसाब से चलाएगा .
2014 में लांच जन धन योजना स्कीम के तहत 24 करोड़ नए खाते खुलें हैं , जिनमे कुल 41 हज़ार करोड़ रूपये जमा हैं . वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गूगल इस विषय पर सरकार से बातचीत कर रही है . उन्होंने ये भी कहा कि कंपनी के प्रस्ताव की जांच पड़ताल चल रही है . उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, यह डिजिटल प्लेटफार्म वित्तीय साक्षरता के माध्यमों और फाइनेंशल प्रोडक्ट के बारे में जानकारी की सीरिज मुहैय्या करा सकता है .
गूगल के प्रवक्ता के अनुसार ये पहल देश में व्यापक फाइनेंशल इनक्लूजन हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री के विजन के मुताबिक़ है . एक डिजिटल प्लेटफार्म की लांचिंग के लिए बहुत सी BFSI [ बैंकिंग फाइनेंशल सर्विस और इंश्योरेंस ] कम्पनियाँ एक जुट होकर काम करने पर विचार कर रही हैं . केंद्र सरकार के लिए गूगल का यह प्रपोजल तब आया जब एक ओर दिग्गज अमेरीकी कंपनी एप्पल ने फाइनेंशल इनक्लूजन प्रोग्राम के तहत अपने मोबाइल पेमेंट और डिजिटल वॉलेट सर्विस एप्पल पे के लिए सरकार से बात की है . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई टेक कंपनियों के CEO से मुलाक़ात की है .
उनकी मीटिंग्स का एजेंडा सरकार के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम में उनकी बड़ी भागीदारी रही है . आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री जब अमेरिकी यात्रा के दौरान कैलिफोर्निया के सेनहोज़े में डिजिटल इंडिया फोरम पर टॉप टेक कंपनियों के CEO से मिले थे , तब उनसे इन मुद्दों पर कुछ बातचीत हुई थी .