अब कैंसर का पता लगाना होगा आसान….
Posted On November 23, 2024
0
242 Views
0 आजकल बहुत सी ऐसी बीमारियाँ होती है जिनका अगर समय रहते पता लग जाए तो उनका इलाज़ भी संभव है .ऐसी ही एक बीमारी कैंसर भी है लेकिन कैंसर का पता तब चलता है जब ये अपनी आखिरी अवस्था मे होता है और तब डॉक्टर भी असहाय महसूस करते है. ऐसे मे मरीज को सिर्फ उम्मीद के सहारे जिन्दा रखा जाता है .
लेकिन अब डॉक्टरों को बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है कि मात्र एक ब्लड टेस्ट के जरिये शरीर मे कैंसर का शुरुआत मे ही पता लग जाएगा और फिर मरीज का इलाज़ भी मुमकिन होगा . अगर कैंसर का पता शुरू मे लग जाएगा तो कैंसर से होने वाली मौतों मे बहुत बड़ी कमी देखने को मिलेगी .इस सामान्य ब्लड टेस्ट मे कैंसर के लक्षणों से जाहिर होने से पहले ही कैंसर का पता लग जाएगा और तभी उसका इलाज़ भी शुरू हो जाएगा .
इस टेस्ट का नाम ‘’ स्मोक डिटेक्टर टेस्ट ‘’ है जिसकी कीमत मात्र 3100 रूपये है . पहले के टेस्टों के जरिये जहाँ कैंसर का पता लगाया जाता था वहीँ इस टेस्ट के जरिये कैंसर का नही बल्कि लाल रक्त कोशिकाओं मे होने वाली तब्दीली का पता लगाया जाता है . ऐसा इसलिए, क्योंकि इन कोशिकाओं मे परिवर्तन तभी होता है जब कैंसर शरीर मे मौजूद होता है .
कैंसर के इलाज़ मे सबसे महत्वपूर्ण कारक यह होता है कि वक़्त रहते उसका पता लगा लिया जाए तो ऐसा होने पर मरीज की जान बचाई जा सकती है . अगर शरीर के किसी हिस्से मे ट्यूमर का पता लगा लिया जाता है तो सर्जरी के जरिये उसे निकाला जा सकता है . इस स्टडी की अगुआई करने वाले प्रोफ़ेसर गेरथ जेन्किन्स ने कहा है कि इस टेस्ट का नाम स्मोक डिटेक्टर टेस्ट इसलिए रखा गया है, क्योंकि जिस तरह घर मे लगे स्मोक डिटेक्टर आग को नही बल्कि उसके बाई प्रोडक्ट धुंएँ को डिटेक्ट करते हैं, ठीक उसी तरह इस टेस्ट के जरिये परिवर्तित रक्त कोशिकाओं की मदद से कैंसर का पता लगाया जाता है .