आखिर कैसे मिली बिल गेट्स को इतनी सफलता ?
Posted On January 18, 2025
0
223 Views
1 दिग्गज सोफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की शुरुआत करने वाले बिल गेट्स ने भी बेशुमार दौलत का सपना देखा था और उसे साकार भी किया . महज़ 31 साल की उम्र मे गेट्स दुनिया के सबसे कम उम्र के अरबपति बन गये .
माइक्रोसोफ्ट लांच करने से पहले बिल गेट्स ‘’ ट्रेफ ओ डाटा ‘’ नामक एक असफल बिजनेस के सह्मालिक और हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के ड्राप आउट थे . हालाकि कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग के प्रति दीवानगी के कारण वो आज इस मुकाम पर हैं . फ़ोर्ब्स की सूची मे वो इस बार भी दुनिया के सबसे दौलत मंद व्यक्ति हैं . उनकी कुल संपत्ति 76 बिलियन डॉलर यानी भारतीय मुद्रा मे 46,51,960 लाख रूपये है .
28 अक्टूबर 1955 मे जन्मे बिल गेट्स ने 1968 मे पहली बार कंप्यूटर पर काम किया था , तब उनकी उम्र सिर्फ 13 साल की थी . इस छोटी सी उम्र वे कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग और सॉफ्टवेयर विकसित करने लगे . तब चूँकि कंप्यूटर काफी महंगे होते थे इसीलिए उन्होंने स्कूल मे ही प्रेक्टिकल क्लासेस के दौरान माइक्रो कंप्यूटर पर काम करना शुरू कर दिया . प्रोग्रामिंग को लेकर उनकी दीवानगी इस कदर थी कि काम करते समय उन्हें दिन और रात का भी पता नही चलता था .
हाई स्कूल मे जब कंप्यूटर टाइमिंग का शुल्क बढ़ता चला जा रहा था. तब गेट्स और एलन ने सी क्युब्ड मे मौजूद की एकाउंट्स मे से एक तक पहुचने का रास्ता निकाला . उन्हें एडमिन का पासवर्ड मिल गया था और इसके जरिये उन्होंने कंपनी की अंदरूनी एकाउन्ट फ़ाइल हैक कर ली. दोनों ने फ़ाइल को डिक्रिप्ट करने का मन बनाया लेकिन वे पकड़े गए और कंपनी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया . 1973 मे उन्होंने होवर्ड यूनिवर्सिटी मे पढ़ाई शुरू की . हालाकि 3 साल के बाद फिर पढ़ाई छोड़ दी . उन्हें पढाई से कही ज्यादा प्रोग्रामिंग करने मे मन लगता था . फिर 1975 मे दोस्त पॉल एलन के साथ मिलकर खुद की माइक्रोसोफ्ट कारपोरेशन की शुरुआत की .