नऐ खिलाडियों ने उड़ाई पुराने दिग्गजों की नींद….
Posted On November 23, 2024
0
264 Views
1 रिलायंस जियो ने दूरसंचार कम्पनियों के इलाके मे आक्रामक योजना के साथ कदम रखा है , जियो के बाज़ार मे आने से दूरसंचार ऑपरेटरों भारती एयरटेल और आइडिया सेल्युलर को एक झटका और लगा . विदेशी ब्रोकरेज फर्म गोल्डमेन सैक्स , क्रेडिट सुईस और जे पी मोर्गेंन ने एयरटेल और आइडिया के शेयरों की कीमतों मे अपने 12 महीने के लक्ष्य मे 19 प्रतिशत तक की कटौती की है .
विशेषज्ञों को आशंका है कि जियो के लांच से 28 अरब डॉलर के भारतीय दूरसंचार बाज़ार की लय बिगड़ सकती है . लन्दन के सूचीबद्ध वोडाफोन प्लांक के शेयर गुरुवार को 3 प्रतिशत गिर कर एक महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुँच गए . कंपनी के कुल राजस्व मे भारतीय बजार की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत से अधिक है. हालाकि आइडिया और एयरटेल ने शुक्रवार को अपने नुकसान की थोड़ी बहुत भरपाई कर ली एयरटेल के शेयरों मे 2.7 और आइडिया के शेयरों मे 0.4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. इसके बावजूद एयरटेल और आइडिया के शेयर बुधवार की तुलना मे क्रमशः 4 और 10 प्रतिशत नीचे हैं .
गुरुवार को जियो की घोषणा के बाद एयरटेल का बाज़ार पूंजीकरण मे 3,403 करोड़ रूपये और आइडिया का 5,157 करोड़ रूपये की कमी हुई है . कंपनी ने जियो पर 20 अरब डॉलर से भी अधिक की पूँजी लगाईं है और कोई नफा नुकसान नही होने की आशंका के कारण कंपनी के शेयरों मे गिरावट देखी गई. जियो ने सभी नेटवर्क पर उपभोक्ताओं को मुफ्त वोइस कॉल देने और मौजूदा मूल्य से 30 से 50 प्रतिशत कम दर पर डेटा कार्ड देने की घोषणा की है .