रिओ ओलम्पिक 2016: महिलाओं ने बचाई भारत की साख
Posted On November 21, 2024
0
184 Views
0 जैसा कि हम सब जानते है पी वी सिन्धु और साक्षी मालिक ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक लाकर निश्चित ही भारत का गौरव बढाया है . दीपा करमाकर ने लम्बी कूद मे चौथा स्थान पाया, हालाकि चौथे स्थान की कोई वैल्यू नही होती लेकिन फिर भी वो पदक से मात्र एक कदम दूर रही . भारत की जनता ने दीपा को कोई पदक के ना होते हुए भी सर आँखों पर बिठाया . दीपा के ही शब्दों मे ” मुझे बिलकुल भी यकीन नही था कि भारत की जनता मेरा इस तरह से स्वागत करेगी . मै बहुत रोमांचित महसूस कर रही हूँ .”
पी वी सिन्धु ने कठोर मेहनत की , तीन महीने सिन्धु ने सिर्फ और सिर्फ प्रेक्टिस मे लगाए . उनके कोच फुलेला गोपी चंद के मुताबिक ” तीन महीने से सिन्धु का मोबाईल मेरे पास था और उसे कड़ी डाईट पर रखा गया था .” जब सिन्धू ने जीत हासिल की और उससे पूछा गया कि अब वो क्या करेंगी तो उसने कहा कि ” सबसे पहले मै आइसक्रीम खाना चाहूंगी “