हारने के बावजूद किया सिल्वर मैडल पर कब्ज़ा ..
Posted On August 20, 2016
0
रियो ओलम्पिक मे 74 किलोग्राम की कैटेगरी मे पुरुषों की फ्री स्टाइल कुश्ती का फाइनल मुकाबला बहुत ही रोमांचक स्थिति मे पहुँच गया, जब रुसी रेसलर ने घायल होने के बावजूद हार नही मानी और गोल्ड मैडल के लिए अपनी पूरी शक्ति लगा दी लेकिन दुर्भाग्य वश उसे सिल्वर ही हासिल हुआ .

रुसी रेसलर एनियर गेड़ुएव् का मुकाबला ईरान के हसन याजदानी चराति के साथ था ,पहले गेडुएव् हसन से काफी आगे चल रहे थे लेकिन घायल होने के बाद उनका ध्यान बट गया और कुश्ती के खेल को भी कई बार रोका गया , क्योंकि उनके बाईं आँख के ऊपर से निरंतर खून बह रहा था और उसे रोकने के लिए बार बार पट्टी बाँधी जाती थी . कभी कुश्ती के फर्श पर गिरे हुए खून को साफ़ करने के लिए बार बार खेल को रोका गया लेकिन गेडुएव् ने हिम्मत नही हारी और अंत तक मुकाबला किया लेकिन वो फिर भी हार गया .


