भारत मे स्थित एक ऐसा मंदिर, जो है सम्पूर्ण विश्व की धरोहर ….
Posted On August 19, 2016
0


यह है भारत के मध्य प्रदेश मे छिंदवाडा के पास स्थित खजुराहो का मंदिर. यह मंदिर पत्थरों पर उकेरी गई अनूठी शिल्पकला के लिए प्रसिद्ध है. यहाँ बहुत सारे प्राचीन और मध्यकालीन मंदिर है, जिनमे बड़ी संख्या मे हिन्दू और जैन मंदिर हैं. मंदिरों का शहर खजुराहो पूरे विश्व मे मुड़े हुए पत्थरों पर निर्मित मंदिरों के लिए प्रसिद्द है. खजुराहो को इसके अलंकृत मंदिरों की वज़ह से जाना जाता है जो कि देश के सर्वोत्कृष्ट मध्यकालीन स्मारक हैं .
दरअसल शिल्पकला के माध्यम से मंदिर की दीवारों पर सम्भोग की विभिन्न कलाओं को इन मंदिरों मे बेहद ख़ूबसूरती के साथ उभारा गया है, जो विश्व मे और कही नही है. खजुराहो का इतिहास लगभग एक हज़ार साल पुराना है. यह शहर चंदेल साम्राज्य की प्रथम राजधानी था. चंदेल वंश और खजुराहो के संस्थापक चन्द्र वर्मन थे. खजुराहो के मंदिरों का निर्माण 950 ईसवीं से 1050 ईसवीं के बीच इन्ही चंदेल राजाओं द्वारा किया गया .
Inquilab Siyasat is proudly powered by WordPress
