क्या प्रियंका चोपड़ा है सबसे समझदार अभिनेत्री ?
Posted On January 18, 2025
0
232 Views
0 अमेरीकन टी.वी. शो ‘’ क्वांटिको ‘’ के दूसरे सीजन की शूटिंग मे व्यस्त प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड की कई फिल्मों के ऑफ़र को ठुकरा दिया. अब तक प्रियंका चोपड़ा 6 से भी ज्यादा फिल्मो के ऑफर को नकार दिया है . प्रियंका चोपड़ा ने अभी ‘’ बेवॉच ‘’ और ‘’ क्वांटिको ‘’ धारावाहिक की शूटिंग पूरी की है.
प्रियंका ने बेवॉच मे ड्वेन जॉन्सन और पामेला एंडरसन जैसे फेमस कलाकारों के साथ काम किया है. अभी तक प्रियंका ने बेवॉच के बाद दूसरी हालीवुड की कोई और फिल्म साइन नही की है. लोगों मे हालीवुड का बहुत क्रेज़ है. अभी दीपिका ने विन् डीजल के साथ हालीवुड फिल्म मे काम किया है ,लेकिन उस फिल्म मे उनका रोल कुछ मिनटों का ही है.
हमारे बॉलीवुड के स्टार हॉलीवुड की फिल्मो मे काम करके सोचते है कि उन्होंने बहुत कुछ अचीव कर लिया है लेकिन वो ये नही सोचते कि उन्हें कितनी फुटेज दी गई है. ऐसे ही इरफ़ान खान ने जुरासिक् पार्क फिल्म मे काम किया लेकिन उन्हें भी उसमे ज्यादा फुटेज नही दी गई. मल्लिका शेरावत ने भी जैकी चैन के साथ फिल्म ‘’ मिथ ‘’ मे काम किया था. उनके जैकी चैन के साथ काम करने को लेकर बहुत चर्चा थी लेकिन जब उनके प्रशंसकों ने फिल्म देखी तो उन्हें निराशा ही हाथ लगी, क्योंकि वो कब आई और कब चली गई किसी को पता भी नही चला.