25 हज़ार फुट की ऊँचाई से रच दिया इतिहास…
क्या आपको उचाई वाली जगह से डर लगता है और क्या आपने कभी कल्पना की है कि माउंट एवरेस्ट या फिर इतनी ही ऊंचाई वाली जगह से बिना किसी सुरक्षा के छलांग लगाने पर आपके साथ क्या हो सकता है? सोचने से भी डर लगता है लेकिन अमेरिका 42 वर्षीय स्काई ड्राइवर ल्यूक एकिन्स ने बिना किसी सुरक्षा के ये कारनामा कर दिखाया है क्योकि एकिन्स ने 25 हजार फुट की ऊंचाई से बिना पैराशूट छलांग लगाकर एक अद्भुत कारनामा किया है.
इस स्टंट को शूट करने के लिए ल्यूक के साथ तीन और लोगों ने भी छलांग लगाई और उन तीनो लोगो के पास पैराशूट था. आपको ये बताते चले की ल्यूक 193 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ल्यूक नीचे गए थे। छलांग पूरी करने के बाद ल्यूक ने उन्होंने अपनी टीम के 10 से अधिक सदस्यों को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस छलांग की तैयारी करने के लिए उनके साथ दो वर्ष का समय बिताया और बताया की इस खतरनाक छलांग की तैयारी कैसे की जाती है.
ल्यूक की इस कामयाबी पर वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया और ल्यूक नेट से तुरंत ही बाहर आये और अपनी पत्नी मोनिका को गले लगा दिया. अपनी सुरक्षा की नजरिये से गिरने के कुछ सेकंड पहले ल्यूक पलटते हुए पीठ के बल जाल पर पहुंचे और ल्यूक की इस छलांग को सुरक्षित और सफल बनाने में तकनीक का बड़ा हाथ हैं.
जमीन पर बिछाए गए जाल में विशेष लाइट सिस्टम लगा था जो ल्यूक को जाल का सही अंदाजा लगाने में मदद कर पाई. जाल के क्षेत्र में आने पर ल्यूक को इसका रंग हरा दिखता, जबकि इसके दायरे से बाहर होने पर यह लाल रंग का दिखता जबकि इसके दायरे से बाहर होने पर हरा. ल्यूक के हेलमेट में एक खास सेंसर लगा था जो जाल के करीब आते ही जोर से कंपन करने लगता। इस सफलता के लिए दो साल से अभ्यास कर रहे थे और उनकी पूरी टीम इस अनोखे कीर्तिमान को कायम करने के लिए लगातार मेहनत कर रही रही थी. सबसे पहले ल्यूक ने 12 साल की उम्र में छलांग लगाई थी और वो अब तक 18 हजार छलांग लगा चुके ल्यूक अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं जो इस क्षेत्र में हैं.
आपको यह भी बताते चले मशहूर हॉलीवुड फिल्म ‘आयरनमैन 3’ में ल्यूक ने स्टंट किये हैं जिसे जनता से काफी पसंद किया. साथ ही साथ ल्यूक कैलिफोर्निया में अमेरिकी नौ सेना और वायुसेना के जाबांजों को स्काई डाइविंग भी सिखाते हैं।