वेस्टइंडीज ने आखिर ऐसा क्या किया सैमी के साथ….
डैरेन सैमी से टी.20 और सभी तरह के मैचों से वेस्टइंडीज ने कप्तानी वापस ले ली है .सेंटलूसिया से खबर है की, 2 बार टी.20 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले वेस्टइंडीज के कप्तान डैरेन सैमी को टी.20 टीम के कप्तान पद से हटा दिया गया है , भारत के खिलाफ फ्लोरिडा मे खेले जाने वाली 2 टी. 20 मैचों की श्रृंखला से पहले ये फैसला लिया गया है .
सैमी ने हाल ही मे भारत मे खेले गए टी. 20 विश्व कप मे वेस्टइंडीज को दूसरी बार विश्वविजेता का खिताब दिलाया था , उन्होंने फेसबुक पर एक विडियो पोस्ट करके अपने कप्तानी से हटाये जाने की जान कारी दी . सैमी ने कहा ‘’ कल मुझे फोन आया , मेरी चयनसमिति से 30 सेकंड बात हुई , उन्होंने सिर्फ इतना ही बताया कि वह टी.20 की कप्तानी किसी और को दे रहे हैं, अब मै टीम का कप्तान नही रहूँगा .’’
सैमी ने आगे कहा ये ठीक है , मेरा हमेशा से यह मानना रहा है . वेस्टइंडीज की टीम मे सिर्फ डैरेन सैमी नही है, वह भविष्य की तरफ देख रहे हैं , और मै नये कप्तान को शुभकामनाएं देना चाहता हूँ , मुझे ये भी पता नही कि नया कप्तान कौन है इसलिए मै नये कप्तान का नाम लेने मे असमर्थ हूँ , सैमी ने आगे कहा कि , मेरी कप्तानी मे 2 विश्व कप जीतना सबसे बड़ी उपलब्धि है और ये लंबे समय तक मेरे साथ रहेगी , सैमी ने यह भी कहा वो अभी संन्यास की घोसणा नही कर रहे हैं , उन्होंने कहा कि मै एकदिवसीय या टी.20 से संन्यास नही ले रहा हूँ मै अपने प्रशंसकों , खिलाडियों , प्रशिक्षकों , जिनके साथ मैंने काम किया उनका शुक्रिया अदा कर रहा हूँ , जिन्होंने 6 साल तक मुझे कप्तान बनाए रखा लेकिन अब मै कप्तान नही रहा . मै सबको धन्यवाद कहना चाहता हूँ .