द ग्रेट खली देंगे गुडगाँव को नई पहचान
द ग्रेट खली या दलीप सिंह राणा एक पेशेवर पहलवान तथा अभिनेता हैं और वो कई हॉलीवुड व बॉलीवुड फिल्मों में कार्य कर चुके हैं। हिमाचल प्रदेश के एक गाँव के रहने वाले खली मजदूरी का काम किया करते थे. ग़रीब परिवार में जन्मे खली के के छह भाई-बहन थे और उन्हें मज़दूरी करके घर में पैसा भी देना पड़ता था. गरीबी के कारण वो स्कूल नहीं जा पाए.
पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अफ़सर एमएस भुल्लर ने उन्हें फ़ोर्स में भर्ती होने के लिए कहा और यही से खली ने जिन्दगी में तरक्की करना शुरू कर दिया. पुलिस फ़ोर्स में रहते बॉडीबिल्डिंग शुरू कर दी और बाद में बॉक्सिंग में आ गए और अच्छा नाम कमाया.
डब्ल्यूडब्ल्यूई के रेसलर द ग्रेट खली अब हरियाणा में रेसलिंग को प्रमोट करने के इरादे से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से उनके निवास पर जाकर मुलाकात की और सीएम से हरियाणा में उनका एक शो कराने की बात भी कही जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया. यह शो अक्टूबर में गुड़गांव में कराया जाएगा और इसके जरिए वे रेसलिंग को राज्य में प्रमोट करने की पूरी कोशिश करेंगे। हरियाणा के कई रेसलर खली से ट्रेनिंग ले रहे है और खाली सभी तो अपना करियर बनने का एक मौका देना चाहते है.