क्या देश को मिला अतुल्य भारत अभियान के लिए अपना ब्रांड एम्बेसडर ?
भारत सरकार ने भारत में पर्यटन इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए 2002 में इनक्रेडिबल इंडिया या अतुल्य भारत पर्यटन अभियान शुरु किया था और देश विदेश में इसे खूब प्रसारित किया गया है. इस अभियान के जरिये विदेश में रहने वालों को भारत की तरफ आकर्षित करने की कोशिश की गई और इस विज्ञापन अभियान को काफी कामयाबी भी मिली है. यहाँ तक की ब्रिटेन ने दुनिया भर के पर्यटकों के समक्ष भारत को एक उत्कृष्ट पर्यटन स्थल के रूप में पेश करने वाले इस अभिजन को सर्वाधिक सृजनात्मक मीडिया अभियान के रूप में सम्मानित किया है.
पिछले वर्ष बालीवुड अभिनेता आमिर खान द्वारा देश में बढ़ रही कथित असहिष्णुता के बारे में विवादित बयान देने के बाद सरकार ने आमिर खान को अतुल्य भारत के ब्रांड एंबेसडर पद से हटा दिया था. उसके बाद ये कयास लगाया जा रहा था की अभिनेता शाहरुख़ खान, अभिताभ बच्चन या अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को अतुल्य भारत अभिनयन का चेहरा बनाया जा सकता है.
अब पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने कहा है की ‘अतुल्य भारत’ अभियान को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सर्वश्रेष्ठ चेहरा’ हैं और प्रधानमंत्री ने अब तक जिन देशों की यात्रा की है वहां से पर्यटकों की आमद में उछाल देखने को मिला है। उन्होंने कहा मंत्रालय को विदेशों से पर्यटकों को आकर्षित करने के अभियान के लिए बॉलीवुड अभिनेताओ/अभिनेत्रियों की जरुरत नहीं है.
पर्यटन मंत्री महेश शर्मा के दावे का समर्थन करते हुए पर्यटन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अमेरिका, जर्मनी, फिजी, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, कनाडा और म्यामार आदि कई देशों की मोदी की यात्रा के बाद इन देशों से आने वाले पर्यटकों की संख्या में महत्वपूर्ण तरीके से बढ़ोतरी हुई है। पनामा पेपर्स में अभिनेता अमिताभ बच्चन का नाम पाए जाने पर उन्हें ‘अतुल्य भारत’ अभियान का ब्रांड एंबेसडर नहीं बनाए जाने की खबर मीडिया में आई थी.