अनोखा देश जहाँ रहते हैं सिर्फ 27 लोग ….
हर देश की कोई न कोई पहचान होती है . कोई अपने अनोखे रिवाजों के लिए जाना जाता है तो कोई अपने लज़ीज़ व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध है . कोई अपने लेटेस्ट फैशन के लिए जाना जाता है तो कोई अपनी संस्कृति के लिए पहचाना जाता है . पर आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी एक अलग ही पहचान है . ये पहचान भी कुछ ऐसी है कि इसके बारे मे जानकार सब हैरान हो जाते हैं .
बात हो रही है यहाँ इंग्लैंड के सफोल्क समुद्री तट से करीब 10 किलोमीटर दूर बसे सीलैंड की , इस देश की कुल आबादी केवल 27 है . सुनने मे अटपटा तो लगता है पर ये सच है कि इस देश मे मात्र 27 लोग ही रहते हैं . सीलैंड एक समुद्री किले पर बसाया गया है , द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन ने इसे बनाया था . सीलैंड का क्षेत्रफल काफी कम है . सीलैंड को दुनिया का सबसे छोटा देश कहा जाता है . रॉय बेट्स नाम के एक आदमी ने खुद को सीलैंड का रजा घोषित कर दिया . 9 अक्टूबर 2012 को बेट्स ने अपनी दावेदारी ठोक दी . इतना ही नही इस देश की अपनी करेंसी और पोस्टल टिकट भी है . रॉय बेट्स की मृत्यु के बाद इसपर उनके बेटे माइकल की हुकूमत है . गौर करने वाली बात है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सीलैंड को मान्यता नही मिली है .
इस छोटे देश की एक बड़ी समस्या है कि , यहाँ पर लोगों के पास अपनी जीविका चलाने का कोई साधन नही है , लोग बेरोजगार हैं . अपनी अनोखी खूबी वाले इस देश को जीने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है , इस देश के बारे मे जानने के बाद कुछ लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाएं हैं, लोगों द्वारा दिए गए सहयोग की वज़ह से इसे आर्थिक मदद मिल जाती है ……