अब नहीं होगी रेल दुर्घटना ?
Posted On November 23, 2024
0
153 Views
0 ट्रेनों को टकराने से रोकने वाली प्रणाली का हुआ विकास.भारतीय रेलवे ने ट्रेनों को टकराने से रोकने की प्रणाली (टीसीएएस) विकसित की है और इसका ट्रायल 28 जुलाई 2016 को सिकंदराबाद मंडल के 250 किलोमीटर लंबे लिंगमपल्ली-बिडार खंड रेल मार्ग पर किया गया.
इस तकनीक के द्वारा ट्रेन के इंजन के भीतर चालक को चेतावनी मिल जाएगी. भारतीय विक्रेताओं के सहयोग से रिसर्च डिजाइंस एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (आरडीएसओ) ने इस तकनीक का विकास भारत में ही किया है. यह तकनीक अत्यधिक रफ्तार या ट्रेन ड्राईवर की गलती के कारण होने वाले होने वाले ट्रेन एक्सीडेंट को रोकता है.
इसके अतरिक्त यूरोपियन ट्रेन कंट्रोल सिस्टम टेक्नोलॉजी पर आधारित ट्रेन प्रोटेक्शन एंड वार्निंग सिस्टम (टीपीएसडब्ल्यू) का भी कुछ जगहों पर परीक्षण किया गया.