यहाँ जंजीर से बांधकर रखते हैं ट्रेन …
सुनने में बहुत अजीब लगता है की भारी भरकम ट्रेन को जंजीरों से बांध दिया जाता है . लेकिन सच में ऐसा होता है . राजस्थान प्रदेश के बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को मोटी – मोटी जंजीरों से बाँध कर रखा जाता है.उनकी चोरी हो जाती है ? कोई ट्रेनों को लेकर भाग जाता है ?नही………..
ऐसा कुछ भी नही है, लेकिन उत्तराई की तरफ ट्रैक की ढलान की वज़ह से रुकी हुई ट्रेने अपने आप चल पड़ती हैं ऐसे में जैसे ही ट्रेन स्टेशन के प्लेटफार्म पर आकर रूकती है उन्हें मोटी – मोटी जंजीरों के साथ ट्रैक के साथ बाँध दिया जाता है . ट्रेनों को रोकने के लिए मोटी – मोटी जंजीरों से बाँध कर रखा जाता है. पिछले तीन सालों में ऐसी तीन बड़ी घटनाएं हो चुकी है जिनकी वज़ह से ट्रेन किसी भी समय चल पड़ती है.
ऐसे में तुरंत उन्हें रोकने के लिए जंजीरों का इस्तेमाल करना पड़ा , लेकिन अब रेलवे ने नये ट्रैक तैयार किये हैं कि दोबारा ऐसा न हो . नये ट्रैक को कुछ इस तरह से बनाया गया है कि, ट्रेनों को ब्रेक लगा कर रोका जा सके, और ढलान वाली स्थिति को समाप्त कर दिया गया है स्टेशन पर रुकी हुई ट्रेन अचानक न चल पड़े….