क्या हुआ भारतीय वायुसेना विमान एएन-32 के साथ ? जानिये!
Posted On November 23, 2024
0
151 Views
0 एंटोनॉव ए एन -32
- 2 इंजन वाला सैन्य यातायात विमान है .
- पहली उड़ान 9 जुलाई 1976 में भरी
- अभी भी कार्यरत स्थिति में है .
- प्रारंभिक उप्भोक्तागण बंगलादेशी वायुसेना , भारतीय वायुसेना , युक्रेनियन वायुसेना
- निर्मित इकाई 361
- इकाई लागत 6 से 9 मिलियन
- श्रेणी भारतीय वायुसेना के विमान
भारतीय वायुसेना के लापता विमान ए एन -32 का अब तक कुछ भी सुराग नही मिला है. इसमे 29 लोग सवार थे . ये विमान चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर जा रहा था, विमान के फ्लाईट लेफ्टिनेंट पुष्पेन्द्र के परिवार को भगवन से चमत्कार की उम्मीद है . परन्तु अब धीरे धीरे परिजनों के सब्र का बाँध टूटने लगा है . ऐसा अनुमान है की ये विमान समुद्र मे डूब चुका है क्योंकि इसके अबशेष समुद्र की सतह पर तैरते देखे गए हैं . परन्तु कोई प्रमाण नही है कि यह अवशेष ए एन -32 के ही हैं इसलिए तलाश अब भी जारी है और इसमे सवार लोगों के परिजनों की उम्मीद अब भी जिन्दा है .