सितम्बर में लांच हो सकता है एप्पल का आई फोन 7
लोगों मे आई फोन का काफी क्रेज दिखाई दे रहा है, आई फोन 5 और आई फोन 6 के बाद अब इंतज़ार है आई फोन 7 का. जब भी कोई कंपनी नया फोन बाज़ार में लाती है तो उसमे नये फीचर डालती है ताकि उसके फोन को लोग हाथों हाथ लें, अगर सारे फीचर पुराने होंगे तो नये का क्रेज ही नही रहेगा .
आई फोन 7 तीन मॉडल में आ रहा है. आई PHONE7, आई फोन प्रो और आई फोन प्लस मॉडल में आ रहा है, 5.5 का डिस्प्ले स्क्रीन और कीमत लगभग 71 हज़ार पर आई फोन 7 की ये कीमत चाइना में थी, भारत में सैमसंग और एम .आई . को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं, क्योंकि इनकी कीमत आई फोन के मुकाबले काफी कम है, इसके चलते हो सकता है भारत मे इसकी कीमत लगभग 50 हज़ार रखी जाए. आई फोन 6 और 7 का डिजाईन करीब करीब एक जैसी ही है. इसमे 4 जीबी रेम है .पिछले दिनों सैमसंग ने अपना गैलेक्सी नोट 7 उतारा था. जिसकी वज़ह से आई फोन 7 की लौन्चिंग को थोड़ा डिले कर दिया.
एप्पल आई फोन 7 की कीमत भारत में लगभग 53 हज़ार के करीब हो सकती है, स्मार्टफोन की श्रेणी में रेडिमी नोट 3 को लोगों ने बहुत प्यार दिया है. अब इसी श्रृंखला में रेडिमी M I MAX आया जिसके 15 लाख सेट दो महीने मे बिक गये. इसकी कीमत लगभग 15 हज़ार रखी है इसकी स्क्रीन 6.4 इंच की है.
एप्पल आई फोन 7 की कुछ विशेषताएं ;
- 7.1 मम की थिकनेस
- IOS10
- 16 /64 /128 G B स्टोरज …….आई फोन प्लस में 32 /128 /256 G B की स्टोरेज है
- 4.7 ‘’स्क्रीन
- 12 M P कैमरा
- 4 G B रैम
- I O S स्ट्रेंथ ग्लास
- 3 D टच डिस्प्ले
- डिस्प्ले ज़ूम
- नॉन रिमूवल बैटरी …..1960 MAH बैटरी
- ग्रे ,सिल्वेर ,गोल्ड ,रोज गोल्ड में मिलेगा
- वॉटर रेसिस्टेंट
- बैटरी 14 बड़ी है आई फोन 6S से
इसकी कीमत का सही सही अंदाजा नही है ,फिर भी अनुमान है की 50 हज़ार से 53 हज़ार के बीच हो सकती है. पहले इसे 12 सितम्बर को लाने की तैयारी थी ,अब शायद 16 सितम्बर की डेट चुनी गई है .