फ्लाइट में पहला सफ़र? कुछ जरुरी बाते
तेज आर्थिक प्रगति के युग में बहुत सारे लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए फ्लाइट का उपयोग करने लगे है. आज भी ऐसे बहुत लोग है जिन्होंने तभी भी एयरोप्लेन में यात्रा नहीं की है और वो हवाई उड़न के नियमो से अनजान है. क्या आप भी पहली बार हवाई यात्रा कर रहे है? यदि हां, तो निम्नलिखित बाते आपके लिए उपयोगी हो सकती है-
- टिकेट बुक करने से पहले पूरी इन्क्वारी करे:
हवाई यात्रा टिकेट बुक करने से पहले अपने आप यात्रा के बारे में पूरी इन्क्वारी करे. यात्रा टिकेट और रिटर्न टिकेट एक ही साथ बुक करवाए ताकि यात्रा पर होने वाला खर्च कम हो सके. अलग अलग टिकेट बुक करवाना महंगा होता है.
- जरुरी डाक्यूमेंट्स और यात्रा-दस्तावेज की जांच करना:
हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने साथ जरुरी डाक्यूमेंट्स रखने पड़ते है. फोटो वाला वैध पहचान प्रमाण पत्र जैसे- वैध पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, टिकेट, इत्यादि. स्कूल जाने वाले बच्चो और स्टूडेंट्स को स्कूल द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र रखना जरुरी होता है.
- ट्रेवल इन्श्योरेंस:
यात्रा के दौरान किसी भी अवांछित स्थितियों से निपटने- जैसे फ्लाइट डिले, फ्लाइट कैंसलेशन, टिकेट, पैसे या बैग की चोरी की भरपाई के लिए ट्रेवल इन्श्योरेंस जरुर लेना चाहिए. यह पूरी तरीके से यात्रियों पर निर्भर है.
- प्रतिबंधित वस्तुओं का ज्ञान:
हवाई यात्रा के दौरान बहुत सारी चीजे ले जाने की अनुमति नहीं होती. इसकी जानकारी अवस्य रखे. कोशिश करे के आपके लगेज का वेट एयरलाइन्स कंपनी द्वारा निर्धारित वेट से ज्यादा न हो.
- बच्चो के सम्बन्ध में नियमो की जानकारी:
आपको यात्रा करने से पहले हवाई यात्रा सुरक्षा नियम और बच्चो के संबध में जरुरी दिशानिर्देश पढ़ लेना चाहिए.
- विमान की स्थिति:
विमान का परिचालन मौसम और एयर ट्रैफिक पर निर्भर है. इसलिए, एअरपोर्ट पहुचने से पहले विमान परिचालन की स्थिति जरुर मालूम कर लेना चाहिए. भारी बारिश, तूफर, घने कोहरे के कारण अक्सर विमान परिचालन अपने निर्धारित समय से काफी देर से शुरू होता है.
- मेडिकल कंडीशन:
प्रायः हवाई यात्रियों से ये अपेक्षा की जाती है की वो पूरी तरह फिट हो. लेकिन अगर आपको कोई मेडिकल प्रॉब्लम है तो इसके बारे में एयरलाइन्स को पहले से ही सूचना देनी चाहिए और सम्बंधित मेडिकल कंडीशन का डॉक्यूमेंट भी रखना चाहिए.
- समय पर पहुचे:
नेशनल और इंटरनेशनल फ्लाइट अपने निर्धारित समय पर भी संचालित होती है. उडान भरने के पहले बहुत सारी फॉर्मेलिटी और जरुरी सुरक्षा चेकिंग होती है. इसलिए किसी भी फ्लाइट को पकड़ने के लिए टाइम पर एअरपोर्ट पहुचना जरुरी है.
- प्रस्थान टर्मिनल का ज्ञान:
बहुत सारे एयरपोर्ट्स काफी बड़े होते है और पहली बारे यात्रा करने वाले लोगो को हवाई जहाज के प्रस्थान टर्मिनल की जानकारी नहीं होती. इसलिए समय पर एअरपोर्ट पहुचकर प्रस्थान टर्मिनल का ज्ञान लेना बहुत जरुरी होता है.