34 मुस्लिम देश बनायेंगे नया सैन्य गठबंधन….
Posted On November 22, 2024
0
1 Views
1 आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए सऊदी अरब के नेतृत्व मे नया अभियान शुरू किया गया है. सऊदी अरब की अगुवाई मे 33 मुस्लिम देशों ने आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए ‘’ इस्लामिक सैन्य गठजोड़ ‘’ बनाने पर सहमति जताई है . शिया बहुल ईरान और ओमान इसमें शामिल नही हैं , इसका मुख्यालय रियाद मे होगा . मौजूदा दौर मे नाटो के बाद दुनिया मे अपनी तरह का संभवत यह दूसरा सैन्य गठबंधन है. सऊदी अरब की सरकारी प्रेस एजेंसी मे प्रकाशित रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है.
इसमें आतंकवाद से सभी तरह का मुकाबला करने और उसे ख़त्म करने के लिए सहयोग की जरुरत बताई गई है . अप्रत्याशित तरीके से मीडिया से रूबरू हुए सऊदी के रक्षामंत्री मुहम्मद बिन सलमान ने कहा ‘’ नया इस्लामिक सैन्य गठजोड़ सुन्नी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट [ IS ] से मुकाबला करेगा .’’ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जारी आतंक विरोधी प्रयासों मे मदद के लिए अन्य देशों और वैश्विक संगठनों से सहयोग के तरीके भी तलाशे जायेंगे . फिलहाल सभी मुस्लिम देश अपने स्तर पर आतंकवाद से लड़ रहे हैं, ऐसे मे समन्वित प्रयास बहुत महत्वपूर्ण है , रियाद को अभियान का केंद्र बनाया जाएगा .
सऊदी अरब के प्रयास को बड़े मुस्लिम देशों का भी समर्थन हासिल है . पाकिस्तान ,तुर्की ,मिस्र ,लीबिया और यमन जैसे देश भी नये गठजोड़ मे शामिल होने पर तैयार हो गये हैं . माली , चाड ,सोमालिया , नाइजीरिया जैसे अफ्रीकी राष्ट्र भी इसके सदस्यों में से हैं . इसके अलावा मालदीव , बहरीन ,बेनिन ,कुवैत , क़तर और संयुक्त अरब अमीरात ने गठजोड़ में शामिल होने पर सहमति जताई है . लेकिन ओमान , इराक ,और सीरिया के नाम इस सूची से गायब हैं .