1 रूपये का नोट बना सकता है करोडपति; जानिये कैसे ?
Posted On August 30, 2016
0
क्या ऐसा हो सकता है ? सभी के मष्तिष्क मे यही प्रश्न घूम रहा होगा . 1 रूपये का मात्र एक नोट ही आपको करोडपति बना सकता है. इसी तरह से 100 रूपये का नोट आपको लखपति बना सकता है. ये तो कुछ भी नही अगर 1000 का कोई विशेष नोट आपके पास है तो आप करोडो कमा सकतें हैं .

दरअसल हमारे आपके पास ऐसे कई नोट होतें हैं जिनके सीरियल नंबर काफी दुर्लभ होतें हैं . दुनिया भर मे ऐसे लोगों की भी कमी नही जिनको दुर्लभ सीरिज के नोट को एकत्रित करने का चस्का लगा होता है .कई ई.कोमर्स वेबसाईट इस प्रकार के नोटों को बेच कर आपको लाखों कमाने का मौक़ा दे रही हैं .

ई.कामर्स वेबसाईट ईबे पर ऐसे ही कई दुर्लभ नोटों की नीलामी की जा रही है जिसकी कीमत लाखों करोडो मे है .इस वेबसाईट पर 1 रूपये का नोट 5 करोड़ मे बेचा जा रहा है . इस नोट की खासियत यह है कि इस पर मोंटेक सिंह अहलूवालिया के हस्ताक्षर होने चाहिए .इसी तरह वेबसाईट पर 1000 रूपये का नोट 1 करोड़ मे बेचा जा रहा है क्योंकि इस नोट का सीरियल नंबर काफी दुर्लभ है . वहीँ यहाँ 100 रूपये का नोट भी 250,000 रुपये मे बेचा जा रहा है .


