ख़ूबसूरती को निखारने के लिए हैरान कर देने वाले तरीके
Posted On January 18, 2025
0
301 Views
0 महिलायें अपनी ख़ूबसूरती को सजाने संवारने के लिए क्या कुछ नही करती . क्रेश डाइटिंग , स्टीम लेना , ब्लीच , बालों की रिबोंडिंग ये सब तो अब सामान्य हो गया है. लोग खूबसूरत दिखने की चाह मे सर्जरी भी कराने लगें है . कभी कभी खूबसूरत दिखने की चाह मे प्राकृतिक सुन्दरता से भी हाथ धो बैठतें हैं .
ख़ूबसूरती बढाने के लिए अपनाये गए कुछ तरीके निम्न है :
-
जापान मे औरतें चिड़िया के बीट [ मल ] से फैशियल कराने लगी है . दिन पर दिन ये फैशियल महिलाओं मे बहुत लोकप्रिय होता जा रहा है. उनका मानना है कि इससे चेहरे पर बहुत ग्लो आता है. इसे ‘’ गाईशा ‘’ के नाम से जाना जाता है . जापान मे लोग इस फैशियल को कराने के लिए 180 डॉलर खर्च कर रहें हैं .
-
ताज़ी और महकती साँसों के लिए लोग प्राचीन समय से कोयले का उपयोग करते आ रहे हैं . रोम देश के लोग अब भी कोयले का उपयोग दांत चमकाने के लिए और साँसों को तरो ताज़ा रखने के लिए करतें हैं .
-
स्पेन के लोग अपने गिरते बालों को बचाने के लिए जहरीली मक्खियों से कटवाते हैं और भारत मे कई जगहों पर लोग सर पर बाल लाने के लिए जोंकों से सर का खून चुसवाते हैं . उनका मानना है कि जोंक सर का गन्दा खून चूस लेती हैं और नये बाल उगने लगते हैं .
-
चेहरे को बेदाग़ करने के लिए लोग कई तरह की दवाइयों का सहारा भी लेते हैं . कई बार ये दवाइयां लोगों को मूर्छित भी कर देतीं हैं और लंबे समय के बाद इनका साइड इफ्फेक्ट भी देखने को मिलता है .
-
ब्लीच का प्रयोग तो आजकल आम बात है लेकिन इसमे जो अमोनिया प्रयोग होता है अगर उसकी मात्रा जरा सी भी ज्यादा हो जाए या किसी की त्वचा संवेदनशील हो तो उनकी त्वचा पर इसका विपरीत असर देखने को मिलता है . गोरा दिखने की चाहत मे कई बार लोगों की त्वचा पर लाल चक्कते भी पड़ जातें हैं .
-
लोग अपने होठों को लाल रंग देने के लिए ब्रोमिन से रंगतें हैं. जो सामान्य तौर पर लाल रंग का होता है . पर इसके लगातार इस्तेमाल से होंठ अपनी कोमलता खो देते हैं और कई बार जल भी जातें हैं.
-
पैरों को साफ़ रखने की प्रक्रिया मे लोग अपने पैरों को पानी मे डालतें हैं और छोटी – छोटी मछलियों के द्वारा अपनी पैरों की मृत त्वचा को कटवाते है और मछलियाँ उनकी मृत त्वचा को खा जाती हैं . इस काम को बड़े बड़े स्पा ने शुरू किया था और इसके एवज़ मे मोटी रकम भी वसूली थी . लेकिन सफाई के चलते लोगों मे त्वचा सम्बन्धी कई तरह की बीमारियां देखी गई .
-
आजकल महिलायें ब्रेस्ट मे उभार के लिए लेड नाम के केमिकल का इस्तेमाल कर रही हैं और इंजेक्शन ले रही हैं जो उनके शरीर के लिए बहुत हानिकारक हो सकता है. परन्तु खूबसूरत दिखने की चाहत के चलते इसकी हानि से उन्हें कोई परहेज़ नही है.