क़ुतुब मीनार परिसर, अब क्या होगा खास ?
कुतुब मीनार भारत में दक्षिण दिल्ली शहर के महरौली भाग में स्थित, ईंट से बनी विश्व की सबसे ऊँची मीनार है और यह देश-विदेश के पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण भी है. प्रति वर्ष भारत और दुनिया के अन्य देशो से लाखो पर्यटक क़ुतुब मीनार को देखने आते है.
लेकिन क़ुतुब मीनार को देखने के लिए आने वाले पर्यटक वहा पर फ़ैल नहीं गंदगी से नाराज है. इसलिए अब भारतीय पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) ने कारपोरेट सामाजिक जिम्मेवारी (सीएसआर) के तहत कुतुब मीनार की जिम्मेदारी ली है और वहां वह स्वच्छता सहित विभिन्न महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक क़ुतुब मीनार को देखने आये.
पर्यटन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने राज्यसभा को सूचित किया कि पर्यटन मंत्रालय ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रमुख तीर्थ स्थलों और पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए कारपोरेट सेक्टर को शामिल करने के वास्ते कदम उठाए हैं और आईटीडीसी ने सीएसआर के तहत कुतुब मीनार की जिम्मेदारी ली है और वहां सभी शौचालयों की मरम्मत, संकेतकों को लगाने, कचरों के डब्बे प्रदान करने, लाइट कवर की मरम्मत और रेलिंग की पेंटिंग आदि पर काम कर रहा है. इससे पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने के आसार है.