हक़ीकत या पब्लिसिटी. क्या है इस ट्वीट के पीछे ?
Posted On November 23, 2024
0
938 Views
0 कपिल शर्मा को आज कल हर कोई अच्छी तरह पहचानता है . वो टी.वी. जगत के सबसे महगें और सबसे पसंदीदा कामेडियन में से हैं . वैसे तो कपिल कुछ न कुछ ट्वीट करते रहतें हैं लेकिन इस बार उनके एक ट्वीट ने मुंबई के प्रशासन में हलचल मचा रखी है.
कपिल शर्मा ने बी एम् सी अधिकारियों पर 5 लाख रूपये रिश्वत माँगने का आरोप लगाया है . कपिल ने सोशल माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी . यही नही कपिल ने पी.एम्. मोदी को टैग करते हुए उनके अच्छे दिनों को लेकर तंज़ भी कस डाला . कपिल के इस ट्वीट के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने हरकत में आते हुए कार्यवाही का भरोसा दिया .
कपिल की माने तो वह मुंबई में अपना दफ्तर बनवाना चाहते हैं और इसके लिए बी एम् सी के कर्मचारियों ने उनसे 5 लाख रिश्वत की मांग की . कपिल ने ट्वीटर पर पी.एम्. मोदी को टैग करते हुए कहा कि ‘’ मै पिछले 5 सालों में 15 करोड़ का टैक्स भर चूका हूँ , इसके बावजूद मुझे मुंबई में अपना ऑफिस बनवाने के लिए मुझे बी एम् सी अधिकारियों को 5 लाख रूपये घूस देना पड़ रहा है .’’
दूसरी तरफ बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कपिल शर्मा के लिए कहा कि ‘’ उन्हें इन सब मे प्रधानमंत्री को नही घसीटना चाहिए . उन्होंने आगे कहा कि कपिल को लिखित शिकायत करनी चाहिए थी, उन्होंने 15 करोड़ का टैक्स भरा है . इसका मतलब उनकी कमाई लगभग 50 से 60 करोड़ रही होगी जिसका मतलब है कि कपिल के अच्छे दिन हैं .’’ तिवारी ने कपिल को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें मोदी पर भरोसा रखना चाहिए . साथ ही तिवारी ने ये भी कहा कि देश में और भी बहुत सारी समस्याए हैं और कपिल को केवल अपनी समस्या दिखाई दे रही है .
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने इस मामले पर ट्वीट किया है और कपिल शर्मा और प्रधानमंत्री को टैग करते हुए लिखा है कि ‘’कपिल भाई कृपया हमे सारी जानकारी मुहैय्या कराये , हमने बी एम् सी को इसके खिलाफ कई कार्यवाही के निर्देश दिए है , दोषी को माफ़ नही किया जाएगा .
बीजेपी सांसद किरीट सौमैय्या ने इस मामले पर ट्वीट किया है और कहा है ‘’ कपिल शर्मा से लेकर झोपड़ पट्टीयों में रहने वाले तक से बीएमसी के रिश्वत लेने के इन अनुभवों को सुनकर दुःख होता है कि हमें इन स्कैम माफियों से बीएमसी को आजाद कराना होगा .