हॉलीवुड पर भारी बौलीवुड के तीन खान ….
मुंबई के फिल्म इंडस्ट्री पर एक अरसे से तीनों खानों का दबदबा छाया हुआ है ,इन तीनों ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत अभिनेता के रूप में की थी .आज ऐसा वक़्त आ गया कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की लगाम इन्ही तीनो के हाथ में है .ये नाम अपने आप में सफलता और कमाई की गारंटी हैं .
इन्होने अपने साथ साथ कई प्रोडूसर और निर्देशक को फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित किया है .कई अभिनेता और अभिनेत्रियाँ इनके संरक्षण में आगे बढ़ें .टी .वी. के कार्यकर्मो को इन्होने एक अलग रूप दिया और विदेशों तक में लोकप्रिय बनाया .तीनों खानों के साथ अक्षय कुमार को भी जोड़ लें तो बोलीवुड की आधी कमाई के ये हिस्सेदार हैं .इसी कारण इनकी फिल्मों के रिलीज के आस पास कोई फिल्म मेकर अपनी फिल्म रिलीज करने की हिम्मत नही जुटा पाता . इन तीनों खानों के द्वारा बोला गया कोई भी बयान अपनेआप में इतना प्रसिद्ध हो जाता है की उसपर पुरे देश से प्रतिक्रियाएं आने लगती है .
तीनो खान उस वक़्त आये थे जब बौलीवुड पाइरेसी के कारण गर्त में जा रहा था ,ऐसे कठिन दौर में तीनों खानों ने फिल्म निर्माताओं को बडा सहारा दिया .आज इनके नाम पर कोई भी निर्माता करोडो का दांव लगाने को तैयार हैं नब्बे के दशक में इन्होने पदार्पण किया ,अब मल्टीप्लेक्स का युग है जिसके कारण एक साथ एक फिल्म हज़ारों परदे पर एक साथ रिलीज होने लगी , इस मल्टीप्लेक्स की वज़ह से 100 करोड़ क्लब की शुरुआत हुई ,जो किसी भी फिल्म की सफलता की कसौटी बन गई .
वर्ष 2009 में ‘’वांटेड ‘’की कामयाबी के बाद सलमान खान के कैरियर का दूसरा दौर शुरू हुआ . वांटेड में सलमान का दूसरा ही रूप एन्ग्रीमेन का देखने को मिला . जय हो ने सबसे ज्यादा 112 की कमाई की .उसके बाद सलमान ने पीछे मुड़ कर नही देखा बीते वर्षों में एक के बाद एक हिट जैसे ‘एक था टाइगर ‘’किक , प्रेम रतन धन पायो बजरंगी भाई जान और अब सुलतान जैसी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म दी . सुलतान ने सबसे कम समय में अबतक 276 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है . सलमान ने अपने अब तक के 28 साल के कैरियर में 74 फ़िल्में की है और उनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर करीब 2900 करोड़ का नेट कलेक्शन कर चुकी हैं .सलमान सिर्फ 20 सेकंड के विज्ञापन से साल भर में 70 करोड़ की कमाई कर लेतें हैं .टी.वी. शो बिग बॉस के एक सीजन के लिए उन्हें 60 करोड़ से 65 करोड़ तक मिलते हैं ,पिछले दिनों उन्होंने अपनी अगली 10 फिल्मों के टेलीकास्ट के लिए एक चैनल से 1000 करोड़ रूपये में सेटेलाईट डील की है .
बोलीवुड में मिस्टर परफेक्निस्ट माने जाने वाले आमिर खान की फिल्म पी. के. ने बॉक्स ऑफिस पर 340 करोड़ की नेट कलेक्शन की थी .यशराज बैनर की ‘’धूम 3 ‘’ ने 286 करोड़ और ‘’थ्री इडियट्स ‘’ने 240 करोड़ की कमाई की थी .अगर आमिर के अब तक के फ़िल्मी कैरियर की बात करें तो उनके नाम 1 दर्जन सुपर फ्लॉप फ़िल्में भी दर्ज हैं ,लेकिन इंडस्ट्री में अपने 28 साल के कैरियर में उन्होंने कुल 40 फ़िल्में की और इनकी फिल्मों ने अबतक 1499 करोड़ रूपये की नेट कलेक्शन की.आमिर खान ने अपने चर्चित शो ‘’सत्य मेव जयते ‘’के प्रोमोशन वाले ट्रेलर् के लिए 2 लाख रूपये प्रति सेकंड और प्रति एपिसोड 3 करोड़ का परिश्रमिक लिया .
शाहरुख़ खान की पिछली दो फ़िल्में ‘’दिलवाले ‘’और ‘’फैन ‘’भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हो ,लेकिन शाहरुख़ खान ने अपने बीते 24 साल के फ़िल्मी कैरियर में 57 फ़िल्में दी .उनके नाम बॉक्स ऑफिस पर 2200 करोड़ के कलेक्शन का रिकार्ड दर्ज है . ‘’चेन्नई एक्सप्रेस ‘’उनके अबतक के कैरियर में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म है .’’दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे ‘’ने सबसे ज्यादा अवधि तक एक सिनेमा घर में चलने वाली फिल्म का रिकार्ड बनाया , मराठा मंदिर सिनेमा हाल ने यह रिकार्ड अपने नाम किया .
तीनों खान के अलावा अभी के समय में अक्षय कुमार इकलौते ऐसे हीरो हैं जो टोटल कलेक्शन की रेस में अगले महीने ज्यादा कलेक्शन करने वाले सलमान खान को पीछे छोड़ सकतें हैं .
अस्सी के दशक में ‘सौगंध ‘’जैसी सुपर फ्लॉप फिल्म से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले अक्षय कुमार ने बीते 25 सालों मे 107 फ़िल्में की हैं ,इनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 2890 से ज्यादा की कलेक्शन की है .कुछ समय पहले होलीवुड के अभिनेता ब्रेड पिट ने कहा था कि ‘’होलीवुड स्तर को मंदी के कारण अब उतने पैसे नही मिलते जितने पहले मिला करते थे ‘’.लेकिन बोलीवुड की खासियत तह है कि ,इस पर मंदी का कोई असर नही होता .जब तक लोग किसी स्तर को पसंद कर रहे होतें हैं उसकी कमाई बढ़ती रहती है .