हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स में सबसे कम उम्र का ब्रिटिश भारतीय सांसद….
Posted On January 18, 2025
0
414 Views
0 प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के करीबी माने जाने वाले जितेश गढ़िया ने बैंकर के पेशे में सफलता के झंडे गाड़ने के बाद ब्रिटेन के हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स में सबसे कम उम्र के ब्रिटिश भारतीय सांसद के रूप में शपथ ली . ब्रिटिश संसद के ऊपरी सदन में भारतीय मूल के लगभग 20 सांसद हैं .
गढ़िया ने इसके साथ एक और इतिहास बनाया है, उन्होंने क्वीन एलिज़ाबेथ 2 के प्रति वफादारी की शपथ भारत के प्राचीन वैदिक ग्रन्थ ऋग्वेद पर हाथ रख कर ली. ऋग्वेद को दुनिया का सबसे प्राचीन ग्रन्थ माना जाता है . इसका इतिहास 1500 BC से शुरू होता है , गुजरात से सम्बन्ध रखने वाले गढ़िया 1972 में 2 वर्ष की आयु में उस समय ब्रिटेन आये थे , जब युगांडा से लगभग 50,000 एशियाई लोगों को निकाला गया था .
गढ़िया ब्रिटेन और भारत के बीच कुछ बड़ी इन्वेस्टमेंट डील्स में शामिल रहे हैं . पिछले वर्ष नवम्बर में लन्दन के वेंबले स्टेडियम में मोदी के भाषण को गढ़िया ने ही लिखा था . वह एबीन और बारक्लेज जैसी यूरोप की बड़ी फाइनेंशल कंपनियों के साथ काम कर चुकें हैं . वह टाटा स्टील की ब्रिटेन की कोरस को खरीदने की डील में भी भूमिका निभा चुके हैं . ब्रिटेन की पार्लियामेंट में पिछले कुछ वर्षों से नये सदस्यों को बाइबल के अलावा भी दूसरे ग्रन्थ चुनने की अनुमति है , लेकिन इससे पहले किसी भी ब्रिटिश भारतीय ने ऋग्वेद के साथ शपथ नही ली थी .