हवाई यात्रा के दौरान सैमसंग ग्लेक्सी नोट 7 पर पाबन्दी …
Posted On September 10, 2016
0
आपके पास सैमसंग ग्लेक्सी नोट 7 है और आप हवाई यात्रा पर जा रहें हैं, तो भारतीय विमानों में उड़ान के दौरान आप इसका इस्तेमाल नही कर सकते . इस मोबाइल उपकरण की बैटरी में विस्फोट और आग लगने की चिंताओं के मद्दे नज़र अमेरीका और आस्ट्रेलिया के बाद अब भारत में भी हवाई यात्रा के दौरान इसके इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है .

भारत विमानन क्षेत्र के नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने आज यात्रियों से कहा कि विमान में सवार होने पर सैमसंग ग्लेक्सी नोट 7 को चार्ज अथवा स्विच ऑन ना करें .विमानन कंपनियों और यात्रियों को जारी सलाह में कहा गया है कि ‘’ सैमसंग ग्लेक्सी नोट 7 की बैटरी में समस्या को लेकर हाल की वैश्विक घटनाओं को देखते हुए हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि, वे विमान में सवार होने पर अपने उस मोबाइल उपकरण को चार्ज या ऑन ना करें .’’

चेक इन किये गए सामान में भी इस उपकरण को ले जाने पर पाबन्दी लगा दी गई है , हालाकि यात्री फोन को स्विच ऑफ़ कर के अपने हैण्ड बैग में ले जा सकते हैं . अपने ग्लेक्सी नोट 7 को लेकर सैमसंग की चिंताओं और हाल की घटनाओं के मद्दे नज़र अमेरीका के हवाई सुरक्षा नियामक फेडरल एविएशन एड्मिनिश्ट्रेशन [ FAA ] ने यात्रियों को हवाई यात्रा के दौरान इसे ऑन या चार्ज न करने की सख्त हिदायत दी है. FAA ने सैमसंग के इस मोबाइल उपकरण को लेकर ऐसा कदम उठाया है .


