स्टॉक्स; पैसा लगाने से पहले जाने ये बातें
शेयर बाज़ार एक ऐसा बाज़ार है , जहाँ से बहुत जल्दी पैसा कमा सकते है और बहुत जल्दी पैसा गवां भी सकते हैं . इसे अगर छद्म बाज़ार कहें तो गलत नही होगा . छोटी पूंजी लगाने वाला यहाँ अक्सर नुकसान उठाता है . बड़ी पूंजी जिसके पास होती है वो गिरते बाज़ार में निवेश करता जाता है और उठते बाज़ार में लाभ के साथ पैसा निकालता जाता है .छद्म बाज़ार इसलिए भी कहा जाता है की हम अपनी बढ़ती पूंजी को देखकर खुश होते रहते हैं , किन्तु जब पैसा निकालने की सोचते हैं तो बाज़ार अक्सर गिर चुका होता है .
जब भी शेयर बाज़ार में पैसा लगाएं तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें , सबसे पहले जानी पहचानी कम्पनी में निवेश करें , जिन कम्पनियों को हर कोई जानता है , जैसे हम पेट्रोल किसका इस्तेमाल करते है ? नमक घी मक्खन किस कंपनी का खाते है ? दवाएं कौन सी इस्तेमाल करते हैं ? कार कौन सी इस्तेमाल करते हैं ? कपड़ा किस कंपनी का पहनते हैं ? ये बहुत सरल तरीका है निवेश करने का , इसमे हानि की संम्भावना बहुत कम होती है , अगर हानि होती भी है तो बहुत जल्दी ये कम्पनियां लाभ दे देती हैं . जैसे टाटा , नेस्ले , मारुती सुजकी , बाटा , ब्रिटेनिया , अरविन्द मिल्स , सिप्ला ,ग्लक्सो . ये तो एक आम सरल तरीका है निवेश का जिसमे जोखिम न के बराबर है …लेकिन जब भी किसी स्टॉक्स में पैसा निवेश करें तो सबसे पहले उसकी बुक वैल्यू , साल का हाई और लो रेट देखें , कंपनी के काम की उन्नति देखें , कंपनी वर्तमान समय मे डिविडेंड दे रही है या नही , कंपनी के बाज़ार में कितने शेयर हैं ?[ मार्किट कैपिटल ] , कंपनी की आगे भविष्य में क्या योजनायें हैं ?
इन सब छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर निवेश करेंगे तो हानि की संम्भावना नही है , कई ऐसी कंपनी हैं जिन्होंने एक पर तीन का बोनस भी दिया है , यानि की आपने एक कंपनी के 100 शेयर खरीदे उसपर डिविडेंड पाया , और कुछ टाइम अपने पास रखे तो आपको बोनस भी मिला , अपने आप दोगने या तीनगुने हो गये , साल में दो बार ऐसा समय जरुर आता है जब बाज़ार तेजी से नीचे जाता है उस वक़्त लोग पैसा लगते डरते हैं , लेकिन उस वक़्त लगाया हुआ पैसा आपको जल्दी ही फायदा पहुचाता है . ऐसे साल में दो बार ऐसा समय जरुर आता है जब बाज़ार तेजी से ऊपर जाता है . तब आम लोग निवेश करते हैं और अधिकतर नुकसान उठातें हैं . हमेशा तेज बाज़ार में स्टॉक्स बेचने चाहिए और गिरे हुए बाज़ार में निवेश करना चाहिए . पेनी स्टॉक्स यानि 1 या 2 वाले शेयर कभी नही खरीदें . ये कम्पनियां कब बाज़ार से डिलिस्ट हो जाती हैं पता ही नही चलता . अगर शेयर बाज़ार से लाभ उठाना चाहतें है तो बहुत सोचसमझ कर निवेश करें .