सोशल मीडिया का नशा. कही पड़ न जाऐ भारी ?
Posted On January 18, 2025
0
221 Views
0 आजकल हर व्यक्ति के हाथ मे कम्प्यूटर की तरह बल्कि कम्प्यूटर से भी ज्यादा तेज डिवाइस स्मार्टफोन रहता है . फोन ने हर व्यक्ति को इस तरह काबू मे किया हुआ है कि वो सबकुछ भूल सकता है पर फोन नही भूल सकता . लोग हर 1 सेकंड मे अपने फोन को चेक करते रहतें हैं . यहाँ तक की ड्राइविंग करते हुए भी उनका ध्यान अपने फोन की तरफ होता है . अगर किसी का फोन 2 दिन के लिए भी खराब हो जाए तो वह बैचैनी महसूस करने लगता है . फोन के द्वारा वो सोशल मीडिया या नेटवर्किंग साइट से सीधे संपर्क मे रहता है .
सोशल मीडिया या सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल करते समय कुछ छोटी छोटी बातों को ध्यान मे रख कर इनसे होने वाले नुकसान से बच सकते हैं . अगर आप सिंगल है तो इसे अपडेट ना करें बल्कि इस कॉलम को ब्लेंक ही छोड़ दे . दरअसल फेसबुक पर हर तरह के लोग एक्टिव रहतें हैं जिनके बारे मे आपको पता तक नही होता तो यह जानकारी उनके लिए फायदे वाली साबित होती है वो गलत नीयत से आपका पीछा भी कर सकते है और आपको हानि भी पहुंचा सकते हैं . इसलिए जहाँ तक हो सके अपने स्टेटस के बारे मे किसी को कुछ ना बताएं .
कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें फेसबुक पर लोकेशन टैग करना बहुत अच्छा लगता है ताकि वे बता सकें कि 24 घंटे हम क्या क्या करते रहते है . कई बार किसी होटल और रेस्टोरेंट वाले भी टैग करने पर बिल मे कुछ डिस्काउंट देते है . ऐसे मे थोड़े से डिस्काउंट के लिए हम अपनी लोकेशन टैग कर देते हैं . कई बार लोग छुट्टियों मे शहर से बाहर जाते हैं तो भी अपनी लोकेशन टैग कर देते है और चोरों का शिकार बन जाते हैं . बेहतर रहेगा कि आप अपनी छुट्टियाँ बिताकर वापस आने के बाद अपनी फोटो के साथ टैग करे कि आप कहाँ घूम के आयें हैं .
फोटो टैग करते समय ध्यान रखें कि जिस दोस्त या रिश्तेदार के साथ आप अपनी फोटो टैग कर रहे हो उसे फेसबुक पर फोटो लगाना न पसंद हो तो बेहतर होगा कि आप सिर्फ अपना ही फोटो लगाये या फिर किसी और की फोटो टैग करने से पहले उनसे पूछ लें .