सैलरी में अगर ओबामा नंबर 4 पर …तो नंबर 1 पर कौन ?
Posted On January 18, 2025
0
188 Views
0 सैलरी में अगर ओबामा नंबर 4 पर तो नंबर 1 पर कौन ?
पिछले दिनों यह खबर आई थी कि अमेरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की सैलरी में करीब 10 प्रतिशत की कमी देखने को मिली है , इसके बाद से हर कोई जानना चाहता है कि आखिर अमेरीका के राष्ट्रपति को कितनी सैलरी मिलती होगी ? और अगर ओबामा नंबर 4 पर हैं तो उनसे ऊपर और कौन – कौन है ?
सबके मष्तिष्क में यह प्रश्न जरुर कौंध रहा होगा कि, क्या ओबामा की सैलरी बाकि राष्ट्र अध्यक्षों से ज्यादा है या कम ? तो हम आपको बता दें कि बराक ओबामा सैलरी के मामले में विश्व में चौथे नंबर पर आते हैं . अगर वो नंबर 1 नही है तो किस देश के नेता को सैलरी के लिहाज़ से नंबर 1 की श्रेणी में रखा गया है .
इसका जवाब अविश्वनीय है क्योंकि नंबर 1 पर जिस देश का नेता है वो राज्य बहुत छोटा है
-
सिंगापोर के प्रधान मंत्री ली हाईसेन लूँग. लूँग को 2.4 मिलियन सिंगापूरी डॉलर प्रतिवर्ष सैलरी के तौर पर मिलते हैं . अगर इसको अमेरीकी डॉलर में तब्दील करें तो यह रकम करीब 1.76 मिलियन डॉलर होगी . लूँग पिछले 11 वर्षों से सिंगापोर के प्रधानमंत्री हैं .
2. होंग कोंग के चीफ एग्जिक्यूटिव ल्यूंग चुन यिंग को प्रतिवर्ष सैलरी केतौरपर 5,76,000 अमेरीकी डॉलर मिलते हैं . वह पिछले 3 वर्षों से इस पद की जिम्मेदारी सम्हाल रहे हैं .
3.जोहानन स्नाइडर अम्मानान्न , स्वीटजरलैंड के राष्ट्रपति जोहानन स्नाइडरअम्मानान्न की सालाना आमदनी 460,000 अमेरीकी डॉलर है . हालाकि इन्हें पदभार सम्हाले हुए अभी दो महीने ही हुए हैं .