सिर्फ 1 रूपये मे कर सकेंगे 300 मिनट की कॉलिंग….
Posted On September 1, 2016
0
रिलायंस काफी दिनों से इस पर काम कर रहा था . मुकेश अम्बानी जियो नी के द्वारा अपने बेटे को बिसनेस की लाइन मे उतारना चाहते हैं साथ ही साथ वह ये भी नही चाहते कि उनके पुत्र को पहले ही कोशिश मे नाकामी का रास्ता देखना पड़े , मार्किट मे तीन अन्य बड़ी कंपनियों से उनका सीधा टकराव है . ऐसे मे वो चाहेंगे कि लोग उनकी स्कीमों की तरफ आकर्षित होकर उनकी स्कीम का लाभ उठाएं .

रिलायंस जियो 4 जी प्रिव्यू ऑफ़र के बाद एप टू एप कॉलिंग की सुविधा लांच की है . कॉल ड्राप की परेशानी से जूझ रहे ग्राहकों के लिए यह एक अच्छी खबर है . इस स्कीम के तहत कंपनी अपने दिल्ली और एन सी आर के ग्राहकों को मात्र 1 रूपये मे 300 मिनट कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध करा रही है , इसकी वैलीडिटी 30 दिन की होगी .कंपनी की इस स्कीम का नाम है ‘’ कॉल ड्राप से छुटकारा ‘’ . रिलायंस के कंज्यूमर बिसनेस CEO गुरदीप के मुताबिक दिल्ली NCR के ग्राहकों को देश के पहले एप टू एप कॉलिंग स्कीम का फायदा मिलेगा .


