सावधान. लिपस्टिक लगाई तो कॉलेज जाना हो जायेगा बंद….
Posted On January 18, 2025
0
301 Views
0 21वीं सदी मे ऐसी बांते , क्या हो गया है लोगों को और ऐसे नियम बनाने वाले अधिकारियों को ? मेंगलुरु के एक कॉलेज ने ऐसा अजीबो गरीब फरमान जारी किया है, जिसकी सोशल मीडिया और ब्लॉग पर काफी चर्चा हो रही है . सेंट एलोयसियस प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज के ये नये नियम कानून ऐसे हैं जो लड़के और लड़की के बीच के फर्क को दर्शाते हैं .
इन नियमों के अनुसार लिपस्टिक लगा कर आने पर कॉलेज परिसर मे प्रवेश की अनुमति नही होगी . सिर्फ कलर् लेस लिपग्लास लगा कर आ सकते हैं . इसी तरह हैवी मेकअप करके आने पर भी प्रवेश वर्जित होगा . इसके अलावा अगर आपके बैग मे किसी भी तरह का कास्मेटिक पाया गया तो आपको कॉलेज से वापस लौटा दिया जाएगा . आंखों मे काजल लगाने की भी इजाज़त नही है . इसी तरह नेल आर्ट और टेटू बनवाने की भी इजाज़त नही है . मेहँदी केवल हथेली पर लगाईं जा सकेगी . ब्रेक के दौरान कोई भी लड़की दुसरे क्लास के लड़कों से नही मिलेगी . इसी तरह कोई छात्र पब और पार्टियों मे नही जाएगा . कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा कि इन गाइड लाइन का उद्देश्य ये है कि, छात्र छात्राओं का ध्यान पढ़ाई मे लगा रहे और नैतिकता बनी रहे .
बेटी बचाओ बेटी पढाओ , लेकिन ऐसी बंदिशों मे इससे तो अच्छा होगा कि उन्हें नही पढ़ाना चाहिए, क्योंकि इससे उनका स्वाभिमान घायल होगा और पूरी तरह से विकास भी नही हो सकेगा . लोक लाज परम्परा संस्कार रिवाज के नाम पर बेटियों का हमेशा से शोषण होता रहा है . लेकिन 21 वीं शताब्दी मे ऐसी सोच रखने वालों की मानसिकता कैसी होगी ये तो दिखाई ही दे रहा है . ऐसे मे अगर कुछ हो जाता है तो सारा कसूर लड़की का ही माना जाएगा, ऐसी सोच रखने वाले लोग ही लडको को बढ़ावा देते हैं और उन्हें लड़कियों के प्रति अपराध करने को प्रोत्साहित करते हैं .