साक्षी मलिक ने दिया शोभा डे को करारा जवाब …
Posted On August 19, 2016
0

फ्री कुश्ती स्टाइल मे इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रही रोहतक [ हरियाणा ] की साक्षी मालिक ने कांस्य पदक जीत कर प्रसिद्ध लेखिका शोभा डे को करारा जवाब दिया है. शोभा डे ने पिछले दिनों ट्विटर पर ट्वीट किया था कि हमारे देश के खिलाड़ी सिर्फ सरकार के पैसों पर ऐश करने, सेल्फी लेने जाते हैं और इस तरह से ये खिलाड़ी देश का पैसा बर्बाद कर रहें हैं .
शोभा डे की इस बात की सब ने बहुत आलोचना भी की थी. फिल्म स्टार, नेता, अभिनेता और आम जनता ने ट्विटर पर ही शोभा डे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. अगर इस वक़्त साक्षी पदक से चूक जाती तो शोभा डे को मौका मिल जाता खिलाड़ियों के खिलाफ खुल कर बोलने का लेकिन साक्षी ने शोभा डे के साथ-साथ अन्य आलोचकों की भी बोलती बंद कर दी .
यहाँ पर शोभा डे भूल गई कि टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और शूटर अभिनव बिंद्रा सरकार के पैसों पर नही बल्कि अपने खर्चे से ओलम्पिक मे खेलने गए थे और दोनों मेडल ले कर आये थे उसके बाद सरकार ने उनकी सुध ली थी. अगर शोभा डे को इतनी ही भारत सरकार की चिंता है तो उन्हें खिलाड़ियों की आलोचना करने के बजाय चयनकर्ताओं की आलोचना करनी चाहिए, क्योंकि मेडल लेकर भारत का गौरव बनने की ख्वाहिश सभी खिलाड़ियों की होती है. शायद एक दिन बाद बैडमिंटन मे रजत पदक की हकदार भी एक महिला खिलाड़ी हो सकती है .