शराब. नशा या दवाई ?
Posted On December 3, 2024
0
201 Views
0 शराब संसार मे बहुत सदियों से प्रचलन मे है .बहुत पहले इसे सुरा के नाम से जाना जाता था . अब तो इसके बहुत सारे नाम और प्रकार हो गए है . जिसमे जिन , रम , वाइन , स्कॉच ,विस्की , ब्रांडी आदि हैं . विभिन्न प्रकार की शराब मे एल्कोहल की मात्रा अलग – अलग होती है . जिन ,वाइन जिसमे एल्कोहल की मात्रा अन्य के मुकाबले कम होती है महिलाओं के लिए इस्तेमाल की जाती है .
पश्चिमी देशों मे शराब का सेवन बुरा नही माना जाता लेकिन भारत मे इसे विलासिता की वस्तु माना जाता है . डॉ. का कहना है कि अगर कम मात्रा मे इसका सेवन किया जाए तो यह स्वास्थ्य के लिए उत्तम है लेकिन अधिक मात्रा मे सेवन इसका आदी बना देता है, जो स्वास्थ्य और समाज दोनों की दृष्टि से हानिकारक है .
ब्रिटेन की एक कंपनी ने दुनिया मे पहली बार एक ऐसी शराब बनाने का दावा किया है, जो बढ़ती उम्र को छुपा देगी यानि आपके शरीर पर बढ़ती उम्र का असर नही दिखाई देगा . एल्कोहल युक्त इस पेय मे कोलाजन मिलाया गया है जो आपको जवान बनाये रखने मे मदद करता है .