वो लम्हे जिन्होंने बदली अमिताभ की जिंदगी….
Posted On January 18, 2025
0
165 Views
1 कल अमिताभ बच्चन का जन्मदिन था , अमिताभ के प्रति लोगों के दिल मे आज भी सम्मान और प्रेम कम नही हुआ है .कल अमिताभ 74 वर्ष के हो गये हैं . अमिताभ और रेखा के प्रेम के चर्चे आज भी लोगों की जुबान पर हैं , लेकिन यह जानकार आपको हैरानी होगी कि, अमिताभ का पहला प्यार कोई और लड़की थी जिसने अमिताभ का दिल इस कदर तोडा कि उन्होंने कोलकाता ही छोड़ दिया . ब्रिटिश कंपनी ICI मे काम करने वाली एक महाराष्ट्रियन लड़की से अमिताभ बहुत प्यार करते थे.
अमिताभ इस लड़की से विवाह भी करना चाहते थे लेकिन जब बात नही बनी तो अमिताभ नौकरी और कोलकाता दोनों को छोड़ कर मुंबई आ गये . जंजीर और दीवार के हिट होने के बाद अमिताभ के बारे में बहुत कुछ लिखा गया लेकिन इस वाकये का जिक्र कहीं नही मिला . यह खुलासा उनके साथ काम करने वाले दिनेश कुमार ने किया है , इन दोनों ने 3 साल एक कंपनी में एक साथ काम किया , दिनेश कुमार आज भी कोलकाता मे रहते हैं .
वह लड़की अपनी बहन के साथ वर्ल्ड टूर पर चली गई . टूर से वापस आने पर अमिताभ ने उससे शादी के बारे मे पूछा और उस लड़की ने इनकार कर दिया , इस बात से अमिताभ टूट गए उन्होंने जॉब छोड़ दी और साथ ही कोलकाता को भी बॉय बोल दिया. दिनेश के मुताबिक अमिताभ ने जब कंपनी से इस्तीफ़ा दिया तब उनकी 26 दिन की सेलरी काट ली गई थी. बाकायदा इसको लेकर कंपनी के डायरेक्टर ने ट्रस्टी को लेटर भी लिखा फिर मुश्किल से उन्हें फुल एंड फाइनल पेमेंट दिया गया था . अमिताभ ने इस कंपनी मे करीब 4 साल काम किया, जिसमे हज़ार रूपये का इन्क्रीमेंट दिया गया था .