अगर जा रहे है कैलिफोर्निया तो रहे इस औरत से सावधान….
Posted On January 18, 2025
0
182 Views
5 चुड़ैल , डायन , पिशाच आदि डरावने नाम अभी तक कहानियो मे ही सुने हैं, या फिर इनपर आधारित फिल्मे ही देखी हैं, लेकिन अभी हाल ही मे एक महिला का पता चला है कि, वो भी क़त्ल करके आदमियों का खून पीती है.
मैक्सिको की कैलिफोर्निया जेल मे बंद 28 साल की जुआना ने अपने बारे मे कुछ ऐसा ही खुलासा किया है जिसे सुनकर अच्छे अच्छों की रूह काँप उठेगी . अपने इकबालिया बयान मे जुआना ने जो कहा वह बहुत ही चौकाने वाला है . उसने बताया कि वो लाशों के साथ संबंध बनाती है और उनका खून भी पीती है.
मैक्सिको के हिंडाल्गो मे जन्मी जुआना ने बताया कि उसका बचपन बहुत ही अलग तरीके से बीता. वह दुसरे बच्चों से बिलकुल अलग थी. उसे शराब , सिगरेट जैसी चीजें बचपन से ही पसंद थीं इसलिए जुआना को इनकी लत लग चुकी थी .