विदेशी महिलाओं कों पसंद है भारतीय पुरुष ! जानिये क्यों ?
स्त्री और पुरुष में एक आकर्षण होना स्वाभाविक है, दोनों एक दुसरे के पूरक कहलातें हैं, महिलाओं का स्वाभाविक गुण है समर्पण और पुरुष अधिकार को अपनी विशेषता समझतें हैं . पिछले कुछ सालों से देखने में आया है कि,भारत में आने वाली हर चौथी पांचवी लड़की भारतीय पुरुष से विवाह कर लेती है या उसको पसंद करने लगती है .
ऐसा क्या है भारत की मिटटी में या भारत के पुरुषों में जो कि विदेशी महिलायें यहीँ की हो जाना चाहती हैं . भारत में रिश्तों को बहुत अहमियत दी जाती है , एक बार जो रिश्तें बनते है उनके टूटने की संभावना भी बहुत कम होती है ,जबकि विदेशों में शादी विवाह जैसे रिश्ते कब बनते टूटते रहतें हैं पता भी नही चलता , विदेशी लड़कियों को इस बात का पता होता है कि किसी भारतीय पुरुष से विवाह करके उनकी लाइफ सिक्योर हो जाएगी , वो विवाह करते हुए या पसंद करते हुए ये भी नही देखती कि उनका व्यवसाय क्या है , ज्यादातर टैक्सी चालक या टुरिष्ट गाइड से जुड़ जाती हैं ,क्योंकि ये लोग सीधे तौर पर उनके संपर्क में होतें हैं
अकेले हरियाणा प्रदेश में अनेकों ऐसे घर मिल जायेंगे जहाँ विदेशी बहुएं काम करती दिख जाएँगी . पुरुष वैसे भी विदेशी लड़कियों को पसंद करते हैं ऐसे मे जब विवाह की बात आती है तो वो तुरंत ही तैयार हो जातें हैं . टूटते रिश्ते किसी को भी पसंद नही होते , विदेशों से आनेवाली ज्यादातर लड़कियों का उद्देश्य यहाँ आकर विवाह ही करना होता है . आजकल भारत में भी तलाक का प्रचलन बढ़ने लगा है लेकिन अभी ये उच्चवर्ग तक ही सीमित है , मध्यमवर्गीय समाज अभी भी तलाक जैसी व्यवस्था को हेय दृष्टि से देखता है ,इसीलिए विदेशी लड़कियों को भारत में विवाह जैसी संस्था [ जो की भारत में सम्मान की दृष्टी से देखी जाती है ] पर भरोसा है . यह लड्कियां इसीलिए भारतीय पुरुषों से विवाह करना चाहती हैं. इनकी नज़र में भारतीय पुरुष भरोसे के लायक होतें हैं, और वो रिश्तों को बहुत महत्त्व देते है, ऐसे में अगर कोई संतान हो जाती है तो फिर तो अलग होने की संभावना हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है . उसपर से अगर संयुक्त परिवार हो तो अलगाव की तो संभावना ही नही है, इसलिए भारत से अच्छी और सुरक्षित कोई और जगह इन्हें नज़र नही आती ……