वीडियो कॉलिंग. क्या गूगल देगा नई दिशा ?
Posted On November 21, 2024
0
198 Views
0 गूगल के विडियो कॉलिंग एप का इंतज़ार अब ख़त्म हो चुका है . गूगल ने ‘’ डुओ ‘’ के नाम से अपना विडियो कॉलिंग एप लांच किया है . और एन्द्रोयेड , आई ओ एस पर इसे डाउन लोड किया जा सकता है . फिलहाल इसे डाऊनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर या आई ओ एस एप स्टोर पर प्री रजिस्टर करना पड़ रहा है .इसके बाद गूगल जिन लोगों को डाउनलोड इनवाईट भेजएगा वही लोग इसे डाउनलोड कर सकेंगे .
इसे स्काइप और फेसबुक को टक्कर देने के लिए गूगल द्वारा उठाया गया बड़ा कदम बताया जा रहा है गूगल का दावा है कि यह अब तक का सबसे फ़ास्ट और इंटरफेस के लिहाज़ से काफी एडवांस विडियो कॉलिंग एप है . इसे ओपन करते ही सेल्फी कैमरा खुद व खुद ऑन हो जायेगा आपको स्क्रीन पर सिर्फ एक बटन दिखाई देगा जो कि कॉल करने के लिए होगा.
यह एप केवल 5 एम्. बी. का है और इसकी खासियत ये है कि दुसरे विडियो कॉलिंग एप की तरह इसमे आपको अकाउंट बना कर लॉगइन करने की जरुरत नही होगी फोन नंबर के जरिये रजिस्टर करना होगा .